scriptरेल यात्रियों को बड़ी राहत, रद्द हुई कई ट्रेनें पटरी पर लौटी, देखें नया टाइम | Indian railway: Many cancelled trains restored in chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

रेल यात्रियों को बड़ी राहत, रद्द हुई कई ट्रेनें पटरी पर लौटी, देखें नया टाइम

Indian railway: त्योहारी सीजन में रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। दरअसल रद्द हुईं कई ट्रेनों बहाल हो गया है। रेलवे ने इसकी सूची जारी कर दी है।

रायपुरSep 28, 2024 / 06:53 pm

चंदू निर्मलकर

Indian Railway, cg train Update
Indian Railway: बिलासपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है। ( Indian Railway ) रेलवे ने इस कार्य के चलते 3 से 11 अक्टूबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा, जिसके फलस्वरूप इस मार्ग की कुछ एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है।
Indian Railway: इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीरसिंहपुर स्टेशन यार्ड मॉडिफ़िकेशन कार्य के दौरान रद्द की गई। जिसमें कुछ ट्रेनों के 1 ट्रिप को रिस्टोर किया गया है, जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।
यह भी पढ़ें

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! कोरोना काल से बंद ट्रेनों के स्टॉपेज फिर से होंगे शुरू…

Indian Railway: ये ट्रेनें पटरी पर लौटी

  1. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 11 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  2. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  3. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 10 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  4. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  5. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर दिनांक 11 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  6. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  7. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल दिनांक 11 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  8. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  9. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 11 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  10. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  11. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस दिनांक 10 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  12. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  13. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 12 अक्टूबर’ को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  14. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 05756 अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर दिनांक 12 अक्टूबर’ को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  15. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल दिनांक 11 अक्टूबर’ को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  16. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल दिनांक 12 अक्टूबर’ को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।

Train Alert: यात्रियों को मिलेगी कंफ़र्म बर्थ

Train Alert: ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये उन्हें कंफ़र्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दुर्ग-जम्मू तवी मध्य 1 फेरे के लिये स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
यह ट्रेन संख्या 08857 दुर्ग-जम्मू तवी स्पेशल दुर्ग से 30 सितंबर सोमवार को चलेगी। इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, भाटापारा, उस्लापुर, अनूपपुर एवं शहडोल स्टेशनों में दिया गया है। दुर्ग-जम्मू तवी स्पेशल दुर्ग से 30 सितंबर 2024 सोमवार को 11.10 बजे रवाना होगी और रायपुर 11.45 बजे तक पहुंचेगी।

ट्रेन का समय

प्रस्थान 11.50 बजे, भाटापारा आगमन 12.43 बजे,प्रस्थान 12.45 बजे, उस्लापुर आगमन 13.55 बजे, प्रस्थान 14.05 बजे, अनूपपुर आगमन 16.10 बजे, प्रस्थान 16.15 बजे, शहडोल आगमन 16.50 बजे, प्रस्थान 16.55 बजे तथा कटनी मुडवारा, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झाँसी), ग्वालियर, आगरा केंट, नई दिल्ली, पानीपत, अंबाला, लुधियाना तथा जालंधर होते हुए अगले दिन रविवार को 17.45 बजे जम्मू तवी स्टेशन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 7 जनरल, 7 स्लीपर, 2 एसी-III सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Hindi News / Raipur / रेल यात्रियों को बड़ी राहत, रद्द हुई कई ट्रेनें पटरी पर लौटी, देखें नया टाइम

ट्रेंडिंग वीडियो