Roman Reigns को डिफेंड करना पड़ेगा टाइटल –
बता दें कि इस हफ्ते के स्मैकडाउन मेन इवेंट में रिडल और सैमी जेन (Riddle and Sami Zayn) के बीच एक जबरदस्त मुकाबला हुआ। इस मुकाबले की शर्त थी कि अगर सैमी जेन इस मुकाबले को जीत गए तो वह पूरी तरह से ब्लडलाइन का हिस्सा बन जाएंगे। लेकिन अगर वह मैच हारते हैं तो रिडल को रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप टाइटल मैच लड़ने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि यह मुकाबला काफी ज्यादा शानदार रहा, मैच में सैमी जेन रिडल पर भारी पड़ते हुए दिखे। लेकिन अंत में रिडल ने RKO लगाकर मुकाबले में जीत हासिल की। मैच खत्म होने के बाद ब्लड लाइन के अन्य मेंबर द उसोज (The Usos) ने रिडल के ऊपर हमला कर दिया। लेकिन इसके बाद रिडल ने कैंडो स्टिक से दोनो की जबरदस्त पिटाई कर उनकी हालत खराब कर दी और दोनों को रिंग से बाहर भगा दिया।