जॉन सीना की उम्र (John Cena Age) अभी मात्र 45 साल है और अभी वह WWE में एक्टिव है। बता दें कि जॉन सीना की पत्नी (John cena wife) का नाम शे सौरितजदेह (Shay Shariatzadeh) है। वही जॉन सीना करीब 80 मिलियन डॉलर यानी के 586 करोड़ के मालिक हैं। इस आर्टिकल में जानिए कि उन्होंने अपने 20 साल के डब्ल्यूडब्ल्यूई करियर में किन पांच बड़े रेसलर को धूल चटाई
गौरतलब है कि जॉन सीना ने साल 2005 में उस समय के दिग्गज और काउ बॉय रेसलर John BradShaw Layfield (JBL) जेबीएल को हराया था। जॉन सीना ने जेबीएल को रेसलमेनिया 21 (Wrestlemania 21) में हराकर WWE Championship का पहला खिताब अपने नाम किया था।
2) 2008 की Survivor Series में क्रिस जैरिको को हराना –
गौरतलब है 2008 की डब्ल्यूडब्ल्यूई सर्वाइवर सीरीज (WWE Survivor Series) में जॉन सीना ने दिग्गज रेसलर क्रिस जैरिको (Chris Jericho) को हराकर चौथी बार डब्ल्यूडब्ल्यूई टाइटल अपने नाम किया था। यह मैच उनके द्वारा लड़ा गया उस समय का सबसे लंबा मैच था। बता दें कि इस समय जैरिको WWE से अलग ऑल एलीट रेस्लिंग (All Elite Wrestling) यानी AEW को चलाकर WWE को चुनौती देने में लगे हुए हैं।
3) Wrestlemania 25 में 2 दिग्गजों को एक साथ दी थी पटखनी –
जॉन सीना ने रसलमेनिया की 25वीं वर्षगांठ पर डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज रेसलर एज और बिगशो (Edge and Big show) को एक साथ हराकर इतिहास रच दिया था। कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि जॉन सीना एक साथ अपने फिनिशिंग मूव AA से दोनों ऐसे लोगों को धराशाई कर देंगे। इस मैच को सीना ने सब्मिशन के जरिए जीता था।
4) 2010 के Elimination Chamber में Triple H को दी थी शिकस्त –
गौरतलब है कि साल 2010 के एलिमिनेशन चेंबर (Elimination Chamber) मुकाबले में जॉन सीना ने डब्ल्यूडब्ल्यूई के पूर्व दिग्गज रेसलर और मैनेजर ट्रिपल एच (Triple H) को पटखनी दी थी। इस मुकाबले में जॉन सीना ने ट्रिपल एच की बुरी हालत कर दी थी।
जॉन सीना ने रेसलमेनिया के 26 वें एडिशन में हॉलीवुड के अभिनेता और डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज रेसलर ड्वेन द रॉक जॉनसन (The Rock) को हराकर सभी को चौंका दिया था। यह मैच रेसलिंग के दीवानों के दिलों में आज भी बसा हुआ है। इस मैच में जॉन सीना ने अपने डब्ल्यूडब्ल्यूई टाइटल को द रॉक के सामने डिफेंड किया था।