ईरान पर कोई हमला नहीं
(Iran) के स्थानीय समाचार टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को तड़के संदिग्ध ड्रोन्स को रोकने के लिए शहर की वायु रक्षा प्रणालियों (Air Defence System) को सक्रिय किया गया था। ये आवाजें उसी की ही थीं किसी धमाके की नहीं। ईरान के किसी भी शहर पर कोई हमला (Iran-Israel Conflict) नहीं हुआ है। ईरान के एक अधिकारी ने अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि “इस्फ़हान में सुने गए विस्फोट की आवाज़ जो आई थी वो ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम की सक्रिय करने से आई थी कोई धमाका नहीं हुआ था, कोई हमला नहीं हुआ था।”इजराय़ल ने बजाया झूठा अलार्म
इधर इज़रायली सेना (IDF) ने भी बयान दिया कि उत्तरी इज़रायल में शुक्रवार तड़के बजने वाला चेतावनी सायरन एक “झूठा अलार्म” था। ईरान में इज़रायली हमलों की अपुष्ट रिपोर्टों के तुरंत बाद सायरन बज गए थे। बता दें कि इजरायल के ईरान पर हमलों की खबरों को लेकर ईरान की एक समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट दी थी कि ईरान के इस्फ़हान, तेहरान और शिराज के साथ-साथ देश की पश्चिमी सीमाओं के हवाई अड्डों पर उड़ानें निलंबित कर दी गईं हैं। हालांकि एजेंसी ने ये कहा था हमले की खबर अभी अपुष्ट है।
ईरान पर जवाबी हमला
बता दें कि इजरायल के ईरान पर हमले (Israel Attack on Iran) को लेकर अमरीका ने रिपोर्ट दी थी कि ईरान के इजराय़ल पर हुए हमले के एक हफ्ते के भीतर ही इज़राइल ने ईरान पर जवाबी हमला कर दिया है। दूसरी तरफ दो अमेरिकी अधिकारियों ने अमरीकी समाचार पत्र को ये भी जानकारी दी है कि बीते गुरुवार को इजरायली अधिकारियों ने संयुक्त राज्य अमेरिका को सूचित किया था कि उन्होंने अगले 24-48 घंटों में जवाबी कार्रवाई करने की योजना बनाई है।