कौन हैं जेम्स मारापे?
पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे ने जिस आदर भाव और गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया, उससे उन्होंने कई लोगों का दिल जीत लिया। ऐसे में पापुआ न्यू गिनी के पीएम मारापे के बारे में थोड़ा और जान लेना ज़रूरी है। आइए उनके बारे में कुछ ज़रूरी बातों पर नज़र डालते हैं।
⊛ 52 वर्षीय मारापे साल 2019 से पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री हैं।
⊛ मारापे पापुआ न्यू गिनी के 8वें प्रधानमंत्री हैं। वह पिछली सरकारों में कैबिनेट पदों पर भी रह चुके हैं।
⊛ मारापे पंगु पाटी राजनीतिक दल (Pangu Pati Political Party) के सदस्य हैं। मारापे ने 2019 में पीपुल्स नेशनल कांग्रेस पार्टी (People’s National Congress Party) से इस्तीफा दिया था और फिर पंगु पाटी में शामिल हो गए थे।
⊛ मारापे की शिक्षा पर गौर करें, तो उन्होंने 1993 में पापुआ न्यू गिनी विश्वविद्यालय से कला में स्नातक किया है। इतना ही नहीं, उनके पास पर्यावरण विज्ञान में स्नातकोत्तर ऑनर्स और बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री भी है।