scriptदुनियाभर में कोरोना के मामले 50% से ज्यादा बढ़े, इन देशों में जबरदस्त उछाल, WHO ने जताई चिंता | WHO: Corona cases in world rose by more than 50%, deaths stable | Patrika News
विदेश

दुनियाभर में कोरोना के मामले 50% से ज्यादा बढ़े, इन देशों में जबरदस्त उछाल, WHO ने जताई चिंता

WHO ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अफ्रीका को छोड़कर दुनिया के लगभग सभी देशों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, अफ्रीका में कोरोना के मामलों में 11 फीसदी की गिरावट देखी गई हैं।

Jan 13, 2022 / 10:32 am

Mahima Pandey

who.jpg
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी नवीनतम महामारी की रिपोर्ट में कहा है कि दुनियाभर में पिछले सप्ताह नए कोरोनोवायरस के मामलों में लगभग 55% का उछाल आया है। इसमें एक राहत की बात ये है कि मौत के मामले स्थिर हैं। मंगलवार रात जारी की गई साप्ताहिक रिपोर्ट में, WHO ने कहा कि पिछले सप्ताह लगभग 15 मिलियन नए कोरोना के मामले सामने आए और 43,000 से अधिक मौतें हुईं हैं। अफ्रीका को छोड़कर दुनिया के लगभग सभी देशों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, अफ्रीका में कोरोना के मामलों में 11 फीसदी की गिरावट देखी गई हैं।

महामारी की सुनामी


पिछले हफ्ते WHO ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि कोरोना के 95 लाख नए मामले दर्ज किये गए थे। इस रिपोर्ट के बाद WHO ने कहा था कि ये महामारी की सुनामी है।

Omicron ने डेल्टा वेरियंट को किया रिप्लेस

ओमीक्रॉन को लेकर WHO ने कहा था कि ओमीक्रॉन वेरियंट डेल्टा वेरियंट को दुनियाभर में रिप्लेस कर रहा है। ओमीक्रॉन जों सबसे पहले पिछले वर्ष नवंबर माह में दक्षिण अफ्रीका से सामने आया था उसकी हिस्सेदारी सभी सीक्वन्स में 59 फीसदी हो गई है। ओमीक्रॉन दोगुनी तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, WHO ने ये भी कहा है कि ओमीक्रॉन अन्य वेरियंट की तुलना में कम घातक है। WHO ने अपनी रिपोर्ट में ये माना है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना की लहर जा चुकी है जबकि दुनियाभर के देश में इसका प्रसार जारी है।

यह भी पढ़ें : कोरोना से बचाव में वैक्सीनेशन बन रहा है कारगर हथियार

अमेरिका में 78 फीसदी मामले

ओमीक्रॉन को लेकर ब्रिटेन और अमेरिकी वैज्ञानिकों का मानना है कि इसके संक्रामक मामले आखिरी चरण में हैं, परंतु अगले चरण को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। अमेरिका में इस हफ्ते सबसे अधिक 78 फीसदी मामले सामने आए हैं।

दक्षिण एशिया में 400 फीसदी की उछाल

यूरोप में नए मामलों की संख्या में 31% की वृद्धि हुई, जबकि मौतों में 10% की गिरावट आई। कोरोना के नए मामलों में सबसे अधिक उछाल देखी गई। यहाँ भारत, Timor-Leste, थाईलैंड और बांग्लादेश में सबसे अधिक 400% से अधिक की वृद्धि हुई। वहीं, इन देशों में मौतों की संख्या में 6% की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें : हालात बिगड़े तो 30 फीसदी तक जाएगा पॉजिटिविटी रेट

Hindi News / world / दुनियाभर में कोरोना के मामले 50% से ज्यादा बढ़े, इन देशों में जबरदस्त उछाल, WHO ने जताई चिंता

ट्रेंडिंग वीडियो