क्या है इस्लामिक जिहाद?
हमास की ही तरह इस्लामिक जिहाद नाम का संगठन भी एक फिलिस्तीनी आतंकी संगठन है। यह भी इज़रायल के खिलाफ है। हालांकि इसका हमास से कोई भी कनेक्शन नहीं है, पर फिर भी दोनों संगठन कुछ मौकों पर एक-दूसरे का साथ देते हैं। इस्लामिक जिहाद नाम का आतंकी संगठन गाज़ा आधारित एक आतंकी संगठन है और गाज़ा का दूसरा सबसे बड़ा सशस्त्र संगठन है।
कब और क्यों हुई थी स्थापना?
इस्लामिक जिहाद नाम के आतंकी संगठन की स्थापना 1980 के दशक में हुई थी। इसकी स्थापना का मकसद गाज़ा स्ट्रिप को इज़रायल के कब्जे से आजाद कराना था।
कहाँ से मिलती है फंडिंग?
इस्लामिक जिहाद खुद के दम पर सभी काम नहीं कर सकता। उसे फंडिंग की ज़रूरत होती है। हमास की ही तरह इस्लामिक जिहाद को भी ईरान से फंडिंग मिलती है।