स्पिरिट ऑफ यूक्रेन
टाइम्स मैगज़ीन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की को 2022 का टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर चुनते हुए स्पिरिट ऑफ यूक्रेन (Spirit Of Ukraine) बताया है। स्पिरिट ऑफ यूक्रेन, यानि की यूक्रेन की आत्मा।
बेंजामिन नेतन्याहू को इज़रायल की संसद में मिली मेजॉरिटी, जल्द बना सकते है सरकार
टाइम्स मैगज़ीन के चीफ एडिटर ने की तारीफ
टाइम्स मैगज़ीन के चीफ एडिटर एडवर्ड फेलसेंथल (Edward Felsenthal) ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की की तारीफ करते हुए लिखा, “यूक्रेन के खिलाफ जंग ने लोगों के मन में डर पैदा किया हो या फिर उन्हें उम्मीद दी हो, वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की ने जिस तरफ दुनिया को प्रभावित किया, ऐसा हमने लंबे समय से नहीं देखा।”
रूस के खिलाफ डटे रहने के कारण चुना गया टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर
रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आदेश पर 20 फरवरी 2022 को रुसी सेना ने यूक्रेन में घुसपैठ करते हुए यूक्रेन पर हमला कर दिया था। इस जंग को अब 9 महीने से भी ज़्यादा समय हो चुका है और यूक्रेन में भारी तबाही मच चुकी है। पर इसके बावजूद ज़ेलेन्स्की अपने देशवासियों के साथ टिके हुए है। लगातार दूसरे देशों के समर्थन की वजह से यूक्रेन की सेना अभी भी रूस की सेना का जमकर सामना कर रही है और अपने देश के कई हिस्सों पर से रुसी सेना को खदेड़ते हुए एक बार फिर कब्ज़ा कर लिया है। इसी हिम्मत के कारण ज़ेलेन्स्की को टाइम्स मैगज़ीन ने इस साल का पर्सन ऑफ द ईयर चुना है।