रूस में रही रही माताओं को बताएं सच्चाई
यूक्रेन के राष्ट्रपति की पत्नी ओलेना ने मीडिया से भावुक अपील करहते हुए कहा कि, रूस में रह रही माताओं को रूसी सैनिकों की सच्चाई बताई जाए। ओलेना ने कहा कि, उन माताओं को जानने दीजिए कि आखिर उनके बेटे यहां ( यूक्रेन) में क्या कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Russia-Ukraine War: मेडिकल स्टूडेंट्स को बड़ी राहत, नेशनल मेडिकल कमीशन ने देश में इंटर्नशिप पूरी करने की दी इजाजत
बच्चों को मार रहे सोल्जर
ओलेना ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर करके लिखा, इन तस्वीरों को रूसी महिलाओं को दिखाइए, आपके बेटे, पति, भाई, यूक्रेन में बच्चों को मार रहे हैं। ये लोग व्यक्तिगत तौर पर यूक्रेन के बच्चों की हत्या के जिम्मेदार हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक युद्ध में 38 बच्चों की मौत हो चुकी है।
जेलेंस्का ने पोस्ट में लिखा, 18 माह का किरिल यत्स्का की तस्वीर असोसिएट प्रेस ने ली है, उसके माता-पिता डरे हुए अपने बच्चे को यूक्रेन के मारियोपोल अस्पताल में लेकर जा रहे हैं।
जेलेंस्का ने लिखा मरीना और उनके ब्वॉयफ्रैंड का 18 माह के बेटे की रूसी गोलीबारी में अस्पताल में मौत हो गई। एक और तस्वीर शेयर करके ओलेना ने लिखा यह एलिसा है जिसकी अपने दादा के साथ रूसी गोलीबारी में मृत्यु हो गई।
शांतिपूर्ण शहरों में की जा रही गोलीबारी ओलेना ने कहा है कि, रूसी सेना शांतिपूर्ण शहरों में लगातार गोलीबारी कर रही है। ये सैनिक 18 माह से 14 साल के तक बच्चों के निशाना बना रहे हैं। दूसरी तरफ रूसी राष्ट्रपति कहते हैं कि उनकी सेना आम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचा रही है।
इन बच्चों का चेहरा दिखाएं
मीडिया से भावुक अपील करते हुए ओलेना ने कहा कि, जो दावा कर रहे हैं कि उनके लोग आम नागिरक को नुकसान नहीं पहुंचा रहे उन्हें ये तस्वीरें दिखाई जाएं। उन्हें इन मासूमों का चेहरा दिखाइए, जिन्हें बड़े होने का मौका ही नहीं मिला।
जेलेंस्का की पोस्ट में पांच बच्चों की तस्वीरें हैं जिनकी उम्र 18 महीने से लेकर 14 साल तक है। जेलेंस्का ने ये अपील की है कि, रूस की सेना फायरिंग बंद कर दे और मानवता के आधार पर कोरिडोर बनाने दे।
यह भी पढ़ें – रूस ने यूक्रन के चार शहरो में की युद्ध विराम की घोषणा, राजधानी कीव और खारकीव भी शामिल