रूस के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ
हाल ही में पुतिन ने वैगनर लड़ाकों के लिए यह आदेश जारी किया है कि उन्हें रूस के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ लेनी होगी। पुतिन ने इस आदेश पर तत्काल प्रभाव से हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। पुतिन को पता है कि प्रिगोझिन की मौत से वैगनर आर्मी के लड़ाके गुस्साए हुए हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुतिन उनकी रूस के प्रति निष्ठा चाहते हैं, जिससे फिर से कोई बगावत न हो सके।