आखिर कैसे चुनी गई ये फिल्म
एयरलाइंस अब जांच कर रही है कि यह फिल्म कैसे चुनी गई। एक यात्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, फिल्म को रोकना, आवाज कम करना या बंद करना असंभव था। सबसे बुरी बात यह कि फिल्म बेहद अश्लील थी। फिल्म बदलने में करीब एक घंटा लग गया। एक अन्य यात्री ने कहा, यह सभी के लिए असहज था। खासकर विमान में सवार परिवारों और बच्चों के लिए।
‘R’ कैटेगरी वाली थी ये मूवी
डकोटा जॉनसन और सीन पेन की फिल्म ‘डैडियो’ को यौन संबंधों के सीन के कारण ‘आर’ (रेस्ट्रिक्टेड) सर्टिफिकेट दिया गया था। इस कैटेगरी का सर्टिफिकेट उन फिल्मों को दिया जाता है, जिनमें एडल्ट सामग्री होती है। ऐसी फिल्में 17 साल से कम उम्र के बच्चे परिवार के बगैर नहीं देख सकते।
तकनीकी खराबी से…
क्वांटास एयरलाइंस ने इस घटना के लिए माफी मांगी है। इसके प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान के दौरान मनोरंजन प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण यात्री अपनी पसंद की फिल्में नहीं चुन पा रहे थे। जब पता चला कि फिल्म सभी दर्शकों के लिए उपयुक्त नहीं थी तो क्रू के सदस्यों ने यात्रियों की स्क्रीन से इसे हटाने की कोशिश की।