scriptस्पेन के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत | Valencia fire killed at least 4, blaze engulfs apartment block | Patrika News
विदेश

स्पेन के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत

Valencia Fire: स्पेन के वैलेंसिया में गुरुवार को भीषण आग लग गई।

Feb 23, 2024 / 11:59 am

Tanay Mishra

valencia_fire.jpg

Fire in Valencia, Spain

स्पेन (Spain) में गुरुवार को एक हादसा हो गया। स्पेन के वैलेंसिया (Valencia) शहर में एक अपार्टमेंट ब्लॉक में गुरुवार की रात को भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार आग पहले इस अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर लगी और कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग में फ़ैल गई। यह एक 14 मंजिला अपार्टमेंट था और कुछ ही देर में इसमें आग फ़ैल गई। इससे उस अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में खलबली मच गई।


4 लोगों की मौत

स्पेस के वैलेंसिया शहर में एक अपार्टमेंट ब्लॉक में गुरुवार की रात को आग लगने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई।

14 लोग घायल

वैलेंसिया शहर में एक अपार्टमेंट ब्लॉक में आग लगने से 14 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है जहाँ उनका चल रहा है।

19 लोग लापता

वैलेंसिया में इस तरह से भीषण आग लगने की वजह से 14-19 लोग लापता हो गए हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है।

बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा

वैलेंसिया में भीषण आग लगने की वजह से बढ़ने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। कुछ घायलों की संख्या गंभीर है। वहीं लोग इस हादसे के बाद लापता भी हो गए हैं। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

https://twitter.com/AFP/status/1760859867794031055?ref_src=twsrc%5Etfw


बड़ी मुश्किल से पाया गया आग पर काबू

वैलेंसिया में इस अपार्टमेंट ब्लॉक में लगी आग पर काफी मुश्किल से काबू पाया गया।

मामले की जांच हुई शुरू

स पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर आग किस वजह से लगी।

यह भी पढ़ेंसाउथर्न ईस्ट पैसिफिक राइज़ में जोर का भूकंप, सुनामी का नहीं है खतरा

Hindi News / World / स्पेन के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो