सीरिया में ईरान संबंधित दो ठिकानों पर किया हमला
बदला लेने के लिए आज जल्द सुबह अमेरिका ने एक्शन लिया। अमेरिका ने सीरिया में दो ठिकानों को निशाना बनाया जो ईरान से ही संबंधित थे। ये दोनों ठिकाने ईरान समर्थित आतंकी समूह के ही थे। ये समूह ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) की भी मदद करता है जिस वजह से ईरान भी इसकी मदद करता है।
हवाई हमला
सीरिया में ईरान संबंधित दो ठिकानों पर हमले की अमेरिकी डिफेंस डिपार्टमेंट पेंटागन (Pentagon) ने भी पुष्टि की। पेंटागन ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ठिकानों पर हवाई हमला यानी कि एयरस्ट्राइक की गई, जिसके लिए F-16 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया गया। हालांकि इन दोनों ठिकानों पर हमले से कितना नुकसान हुआ है इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
लड़ाई नहीं चाहता अमेरिका
अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि अमेरिका किसी भी देश से लड़ाई नहीं चाहता। पर ऑस्टिन ने यह भी साफ कर दिया कि अमेरिका अपनी सेना और सैन्य ठिकानों पर हमले बर्दाश्त नहीं करेगा और ऐसा होने पर उसका जवाब देगा।