scriptअमेरिका ने सीरिया में ISIS के ठिकानों पर की एयरस्ट्राइक, 6 सीनियर लीडर समेत 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत | USA Air Strike in Syria on ISIS 100 Terrorist Killed | Patrika News
विदेश

अमेरिका ने सीरिया में ISIS के ठिकानों पर की एयरस्ट्राइक, 6 सीनियर लीडर समेत 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत

Air Strike: ISIS को खत्म करने के लिए अमेरिका लगातार सीरिया में ऑपरेशन चला रहा है। इस ऑपरेशन में सिर्फ एक महीने में ही 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई है।

नई दिल्लीSep 30, 2024 / 03:56 pm

Jyoti Sharma

USA Air Strike in Syria on ISIS 100 Terrorist Killed

USA Air Strike in Syria on ISIS 100 Terrorist Killed

Air Strike: अमेरिका ने ISIS के गढ़ सीरिया में एयरस्ट्राइक कर दी। जिसमें ISIS के 37 आतंकी मारे गए हैं। वहीं इस पूरे महीने हुई एयरस्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई है। इसमें ISIS के उच्च पदस्थ नेताओं सहित 37 आतंकवादी मारे गए हैं। US सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने कहा कि CENTCOM बलों ने सीरिया में दो टारगेट हमले किए, जिसमें ISIS और अलकायदा से जुड़े हुर्र अल-दीन के आतंकवादी संगठनों के कई वरिष्ठ नेताओं सहित 37 आतंकवादी गुर्गों को मार गिराया गया है।

24 सितंबर को 9 आतंकियों की मौत

इससे पहले 24 सितंबर को, CENTCOM बलों ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया में एक टारगेट हमला किया था, जिसमें 9 आतंकवादियों की मौत हो गई थी, जिसमें सीरिया से सैन्य अभियानों की देखरेख करने के लिए जिम्मेदार हुर्रास अल-दीन का एक वरिष्ठ नेता मारवान बासम ‘अब्द-अल-रऊफ भी शामिल था।
CENTCOM ने कहा कि हुर्रास अल-दीन सीरिया में स्थित एक अल कायदा से संबद्ध संगठन है, जिसकी वैश्विक आकांक्षाएं अमेरिका और पश्चिमी हितों के खिलाफ हमले करने की हैं। मारवान बासम ‘अब्द-अल-रऊफ के खिलाफ सफल हमला एक सफल हमले के एक महीने बाद हुआ है जिसमें हुर्रास अल-दीन के एक अन्य वरिष्ठ नेता अबू-अब्द अल-रहमान अल मक्की को मार दिया गया था।

16 सितंबर को 56 आतंकी मारे

इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि 16 सितंबर को ISIS के एक प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया गया था जिसमें 28 ISIS आतंकियों की मौत हुई। इसमें कहा गया है, इसी दिन एक और ISIS प्रशिक्षण शिविर पर बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया, जिसमें भी 28 ISIS आतंकी मारे गए, जिनमें कम से कम चार वरिष्ठ नेता शामिल थे। 
US सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला ने कहा कि ISIS और अलकायदा से संबद्ध संगठन हुर्र अल-दीन के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के खिलाफ ये हमले, CENTCOM के जिम्मेदारी वाले क्षेत्र में आतंकवादी संगठनों की स्थायी हार और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए हमारे समर्थन के प्रति CENTCOM की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। CENTCOM ने यह भी पुष्टि की कि सीरिया में हमलों के परिणामस्वरूप कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ। 

Hindi News / world / अमेरिका ने सीरिया में ISIS के ठिकानों पर की एयरस्ट्राइक, 6 सीनियर लीडर समेत 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो