अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि शुक्रवार को पूर्वोत्तर न्यूयॉर्क के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई है। सबसे राहत की बात यह है कि न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने कहा कि कोई क्षति या घायल होने की सूचना नहीं है। न्यूयॉर्क सिटी अग्निशमन विभाग ने बताया है कि यह भूकंप सुबह करीब 10:30 बजे आया था। इसके कारण इमारतों के हिलने की सूचना मिली। फिलहाल कहीं से भी किसी दुर्घटना की कोई खबर नहीं है।