scriptEarthquake in New York:भूकंप के झटकों से हिला न्यूयॉर्क, अमरीका में फैल गई दहशत | USA 4.8 Magnitude Earthquake Rattles New York City and New Jersey in America | Patrika News
विदेश

Earthquake in New York:भूकंप के झटकों से हिला न्यूयॉर्क, अमरीका में फैल गई दहशत

Earthquake in New York City: अमरीका (America) के न्यूयॉर्क में शुक्रवार को भूकंप आ गया। यह भूकंप इतना तेज था कि आसपास की इमारतें हिलने लगी। चारो तरफ अफरातफरी मच गई।

Apr 06, 2024 / 07:16 am

Anand Mani Tripathi

48_magnitude_earthquake_rattles_new_york_city_and_new_jersey_in_america.png

Earthquake in New York City:अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में शुक्रवार को भूकंप आ गया। इसके कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शहर की इमारतें हिलने लगी और चारों तरफ अफरातफरी मच गई। फिलाडेल्फिया से न्यूयॉर्क शहर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि भूकंप का केंद्र न्यू जर्सी के उत्तर पूर्व में एक छोटा कस्बा लेबनान था। यह कस्बा न्यूयॉर्क से करीब 50 मील की दूरी पर स्थित है। इसकी गहराई करीब पांच किलोमीटर ही थी।

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि शुक्रवार को पूर्वोत्तर न्यूयॉर्क के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई है। सबसे राहत की बात यह है कि न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने कहा कि कोई क्षति या घायल होने की सूचना नहीं है। न्यूयॉर्क सिटी अग्निशमन विभाग ने बताया है कि यह भूकंप सुबह करीब 10:30 बजे आया था। इसके कारण इमारतों के हिलने की सूचना मिली। फिलहाल कहीं से भी किसी दुर्घटना की कोई खबर नहीं है।

 

https://twitter.com/USGS_Quakes/status/1776289080508047565?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / world / Earthquake in New York:भूकंप के झटकों से हिला न्यूयॉर्क, अमरीका में फैल गई दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो