scriptअमरीकी महिला दो महीने से दुबई की जेल में बंद, पब्लिक प्लेस में चिल्लाने के लिए मिली सज़ा | US woman named Tierra Young Allen jailed in Dubai for doing this.... | Patrika News
विदेश

अमरीकी महिला दो महीने से दुबई की जेल में बंद, पब्लिक प्लेस में चिल्लाने के लिए मिली सज़ा

US Woman Jailed In Dubai: अमरीका की एक महिला पिछले दो महीने से दुबई की जेल में बंद है। और उस महिला की गलती सिर्फ इतनी सी थी कि….। क्या आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि क्या थी उस महिला की गलती? आइए जानते हैं।

Jul 21, 2023 / 11:57 am

Tanay Mishra

woman_in_jail.jpg

Woman from US jailed in Dubai

जैसा कि आप जानते हैं कि हर देश में अलग-अलग कानून होते हैं। कुछ देशों में कानून बड़े सख्त होते हैं तो कुछ देशों में कानून अपेक्षाकृत कम सख्त होते हैं। ऐसे में अगर आप किसी दूसरे देश में जाते हैं तो वहाँ के कानूनों का पालन करना ज़रूरी है। ऐसा नहीं करना काफी भारी पड़ सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ अमरीका (United States Of America) की एक महिला के साथ जिसने दुबई (Dubai) में एक ऐसी गलती कर दी जिस वजह से उसे पिछले दो महीने से जेल में रखा गया है। महिला का नाम टिएरा यंग एलेन (Tierra Young Allen) है और उसने दुबई में कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से वह पिछले दो महीने से जेल की सज़ा काट रही है।


टिएरा की गलती?

संयुक्त अरब अमीरात/यूएई (United Arab Emirates – UAE) में काफी सख्त नियम-कानून हैं। टिएरा, जो अमरीका की रहने वाली है और एक टिकटॉकर होने के साथ अमरीका में ट्रक ड्राइवर के तौर पर भी काम करती है, छुट्टियाँ मनाने के लिए अपने दोस्त के साथ दुबई गई थी। यह बात मई की है और इस दौरान टिएरा ने कुछ ऐसा कर दिया जिस वजह से उसे हिरासत में ले लिया गया। क्या आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि टिएरा में ऐसा क्या वजह से उसे जेल की सज़ा मिली? हम आपको बताते हैं। टिएरा की गलती सिर्फ इतनी सी थी कि उसने पब्लिक प्लेस में चिल्लाकर बात की। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। टिएरा को पब्लिक प्लेस में चिल्लाने के कारण जेल में बंद कर दिया गया।

tierra_young_allen.jpg


टिएरा की माँ ने बताई सच्चाई

हाल ही में टिएरा की माँ ने इस मामले का खुलासा किया है। टिएरा की माँ ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए बताया कि अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए एक किराये की कार ली थी। उस कार का घूमते समय एक्सीडेंट हो गया था। टिएरा की माँ के अनुसार कार एक्सीडेंट के अगले दिन ही टिएरा को वापस अमरीका के लिए निकलना था, पर एक्सीडेंट होने की वजह से कार को एक सप्ताह के लिए जब्त कर लिया गया और इस वजह से टिएरा को भी एक सप्ताह एक्स्ट्रा दुबई में रुकना पड़ा। एक सप्ताह बीतने के बाद जब टिएरा ने किराये पर ली हुई कार को कार रेंटल कंपनी को लौटा दिया और अपने क्रेडिट कार्ड, आईडी और दूसरे पर्सनल सामान की मांग की, तो कंपनी के कर्मचारी ने कार एक्सीडेंट के नाम पर टिएरा से ज़्यादा पैसे ऐठने की कोशिश की। इसी बात पर टिएरा को गुस्सा आ गया और वह चिल्लाकर उससे बात करने लगी। इसी वजह से टिएरा को जेल में बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें

इंडोनेशिया में एक दिन में तीन भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.0, 5.1 और 4.7 की तीव्रता

चिंतित है टिएरा की माँ


टिएरा की माँ ने बताया कि उसकी बेटी दो महीने से जेल में बंद है और उसका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही उसके दोबारा यूएई जाने पर भी बैन लगा दिया गया है। टिएरा की माँ अपनी बेटी के लिए चिंतित है और उसे नहीं पता कि उसकी बेटी को जेल से कब रिहा किया जाएगा। वह जल्द से जल्द अपनी बेटी की रिहाई चाहती है। टिएरा के ही परिवार के एक अन्य सदस्य ने कहा कि उसे एक महिला होकर अपनी आवाज़ उठाने के लिए जेल में दाल दिया गया, क्योंकि यूएई में महिलाओं को आवाज़ उठाने की अनुमति नहीं है।

यह भी पढ़ें

स्वीडन में जलाई कुरान की आग पहुंची इराक, बगदाद में स्वीडिश दूतावास में लगाई गई आग



Hindi News / world / अमरीकी महिला दो महीने से दुबई की जेल में बंद, पब्लिक प्लेस में चिल्लाने के लिए मिली सज़ा

ट्रेंडिंग वीडियो