scriptअमरीका के नियाग्रा फॉल्स के पास आतंकी हमला, वाहन विस्फोट में मारे गए दो नागरिक | US vehicle explosion at Niagara Falls Rainbow Bridge, two dead | Patrika News
विदेश

अमरीका के नियाग्रा फॉल्स के पास आतंकी हमला, वाहन विस्फोट में मारे गए दो नागरिक

US-Canada Border Crossing Shut After Blast : अमरीकी नियाग्रा फॉल्स के पास एक वाहन में विस्फोट हुआ है। इसी चपेट में आने से दो लोगों को मौत हो गई है

Nov 23, 2023 / 07:00 am

Anand Mani Tripathi

_terror_attack_at_us_border.png

US-Canada Border Crossing Shut After Blast : अमरीकी नियाग्रा फॉल्स के पास एक वाहन में विस्फोट हुआ है। इसी चपेट में आने से दो लोगों को मौत हो गई है। इस विस्फोट में एक सीमा गश्ती अधिकारी भी घायल हो गया है। इसके कारण तत्काल प्रभाव से प्रशासन ने कनाडा सीमा सहित सभी अंतरराष्ट्रीय सीमा की आवाजाही बंद कर दी है। इस विस्फोट को आतंकी हमले का प्रयास मानते हुए जांच एफबीआई को सौंप दी गई है। यह हमला रेनबो ब्रिज सीमा पर हुआ है।
एफबीआई के बफ़ेलो फील्ड कार्यालय ने एक्स पर एक बयान में कहा, पुल पर एक वाहन विस्फोट की जांच की जा रही है। न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने कहा है न्यूयॉर्क राज्य के अधिकारी पुल पर एक घटना की “बारीकी से निगरानी” कर रहे थे और राज्य एजेंसियां मौके पर हैं। ओंटारियो प्रीमियर डौग फोर्ड ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कनाडा में कानून प्रवर्तन टीमें सक्रिय रूप से स्थिति का आकलन करने में लगी हुई हैं।

 

Hindi News / world / अमरीका के नियाग्रा फॉल्स के पास आतंकी हमला, वाहन विस्फोट में मारे गए दो नागरिक

ट्रेंडिंग वीडियो