scriptट्रंप को मिलती जा रही बढ़त, पिछड़ रहीं कमला हैरिस, जानिए अमेरिकी चुनाव के ताजा हालात | US Presidential Elections 2024 vote Counting Donald Trump Kamala Harris Results | Patrika News
विदेश

ट्रंप को मिलती जा रही बढ़त, पिछड़ रहीं कमला हैरिस, जानिए अमेरिकी चुनाव के ताजा हालात

US Elections 2024: डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में से ये चुनाव कौन जीतेगा, इसकी तस्वीर अगले दो दिनों में साफ हो जाएगी, हालांकि अभी के रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर बढ़त बनाई हुई है।

नई दिल्लीNov 06, 2024 / 12:00 pm

Jyoti Sharma

US Presidential Elections 2024 vote Counting Donald Trump Kamala Harris Results

US Presidential Elections 2024 vote Counting Donald Trump Kamala Harris Results

US Elections 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग अभी भी जारी है। कुछ राज्यों में वोट डाले जा रहे हैं तो कुछ राज्यों में वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब मतगणना हो रही है। अभी जो रूझान आ रहे हैं उसमें दोपहर 12 बजे तक ट्रम्प 247 इलेक्टोरल वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि हैरिस के पास अभी तक सिर्फ 214 इलेक्टोरल वोट ही आए हैं। 7 स्विंग स्टेट से 6 पर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बढ़त बनाई हुई है। वहीं कमला हैरिस के हिस्से सिर्फ एक स्टेट में जीत दिखाई दे रही है। इधर वोटिंग के बाद अमेरिकी मीडिया ने एक्जिट पोल भी जारी कर दिए हैं। CNN एग्जिट पोल (Exit Poll) ने फ्लोरिडा में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प की जीत का अनुमान लगाया है, जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) ने मैसाचुसेट्स, मैरीलैंड और वर्मोंट को जीत लिया है। बता दें कि कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रम्प को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है। इसे अमेरिकी इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण चुनावों में से एक माना जाता है।

कहां से किसकी हो रही जीत

एक्जिट पोल के मुताबिक इस चुनाव के परिणाम में अमेरिका के एरिज़ोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन बड़ी भूमिका निभाएंगे। CNN के शुरुआती एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया कि कमला हैरिस मैसाचुसेट्स, कोलंबिया और मैरीलैंड में अपनी जीत दर्ज कर सकती हैं। 
वहीं डोनाल्ड ट्रम्प मिसौरी, ओक्लाहोमा, अलबामा, डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कोलंबिया, टेनेसी, फ्लोरिडा, वेस्ट वर्जीनिया, इंडियाना और केंटकी में आगे चल रहे हैं। 

अब तक किसे कितने वोट मिले

CNN के एक्जिट पोल के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प के पास 54.2 प्रतिशत लोकप्रिय वोट (14,023,637 वोट) हैं, जबकि हैरिस के पास 44.6 प्रतिशत लोकप्रिय वोट (11,537,912 वोट) हैं। दोपहर 12 बजे तक ट्रम्प 247 इलेक्टोरल वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि हैरिस के पास अभी तक सिर्फ 214 इलेक्टोरल वोट ही आए हैं। जबकि चुनाव जीतने के लिए एक उम्मीदवार को 538 इलेक्टोरल वोटों में से कम से कम 270 का बहुमत चाहिए। 

किन राज्यों से कौन आगे

जॉर्जिया में लगभग 10 में से 6 मतदाताओं ने वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को अस्वीकार कर दिया, जो कि पूरे देश में पड़े वोटों के समान है। वहां पर ज्यादातर वोट ट्रंप के पक्ष में पड़े हैं। उत्तरी कैरोलिना के मतदाता इस बात पर लगभग बराबर बंटे हुए हैं कि क्या तूफान सहायता उन लोगों तक पहुँच रही है जिन्हें इसकी ज़रूरत है। उत्तरी कैरोलिना के लगभग 10 में से 7 मतदाताओं का कहना है कि वे देश में चल रही चीज़ों से असंतुष्ट या नाराज़ हैं। टार हील राज्य में केवल 6 प्रतिशत ने कहा कि वे देश में चीज़ों की स्थिति को लेकर उत्साहित हैं, जबकि 25 प्रतिशत से अधिक ने कहा कि वे नाराज़ हैं।
राज्य के मतदाता अपने शीर्ष मुद्दे पर काफ़ी बंटे हुए हैं, जिसमें लगभग 36 प्रतिशत ने अर्थव्यवस्था और लगभग एक तिहाई ने लोकतंत्र की स्थिति को चुना। कम लोगों ने गर्भपात या आव्रजन को चुना, जबकि विदेश नीति अंतिम स्थान पर रही।
रुझानों के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इंडियाना जीतेंगे। इंडियाना में 11 इलेक्टोरल वोट दांव पर हैं। इसके अलावा वे केंटकी भी जीत सकते हैं। केंटकी में 8 इलेक्टोरल वोट दांव पर हैं। जीतने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल वोट लगेंगे। वहीं हैरिस के वरमोंट जीतने का दावा किया जा रहा है। वरमोंट में तीन इलेक्टोरल वोट दांव पर हैं। जीतने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल वोट लगेंगे।

कई राज्यों में मतदान का बढ़ा समय

CNN की रिपोर्ट के अनुसार, खुफिया एजेंसियों के अमेरिकी मतदान केंद्रों को बम से उड़ाने की खबर के बाद जॉर्जिया समेत कई राज्यों के मतदान केंद्रों में मतदान के घंटे बढ़ा दिए हैं। बता दें कि खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि रूस ने मतदान केंद्रों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। 

#अमेरिकी चुनाव में अब तक

Hindi News / world / ट्रंप को मिलती जा रही बढ़त, पिछड़ रहीं कमला हैरिस, जानिए अमेरिकी चुनाव के ताजा हालात

ट्रेंडिंग वीडियो