नेतन्याहू ने क्यों किया गैलेंट को बर्खास्त?
जानकारी के अनुसार नेतन्याहू को युद्ध से जुड़े मामलों में अब गैलेंट के प्रबंधन पर भरोसा नहीं रहा। इसमें गाज़ा और लेबनान में चल रहे युद्ध से जुड़े फैसले भी शामिल हैं और इज़रायल के लिए दोनों युद्ध ही बेहद अहम हैं। इसी वजह से नेतन्याहू ने गैलेंट के खिलाफ यह सख्त कदम उठाया।इस शख्स को बनाया नया रक्षा मंत्री
नेतन्याहू ने गैलेंट की जगह 69 वर्षीय इज़रायल काट्ज़ (Israel Katz) को देश का नया रक्षा मंत्री बनाया है। काट्ज़ कुछ समय के लिए सेना में भी रह चुके है और सेना छोड़ने के बाद उन्होंने पैराट्रूपर के रूप में काम किया था। काट्ज़ नेतन्याहू की पार्टी के ही सदस्य हैं और 1998 से नेसेट (संसद) के सदस्य रहे हैं। इसके अलावा काट्ज़ पिछले करीब 20 साल में कृषि, परिवहन, खुफिया, वित्त और ऊर्जा विभागों जैसे कई मंत्री पदों पर कार्यरत रहे हैं। रक्षा मंत्री बनने से पहले काट्ज़ इज़रायली विदेश मंत्री भी रह चुके हैं और दो बार इस पद पर कार्यरत रहे हैं।