scriptतालिबान सरकार को मान्यता नहीं देंगे, लेकिन उसे मानवीय सहायता देते रहेंगे – अमरीका | us president joe biden says we will not authenticate taliban govt | Patrika News
विदेश

तालिबान सरकार को मान्यता नहीं देंगे, लेकिन उसे मानवीय सहायता देते रहेंगे – अमरीका

अमरीका ने अफगानिस्तान के नए तालिबान शासकों को राजनीतिक मान्यता देने से इनकार कर दिया है। तालिबन सरकार के मुताबिक, अमरीकी सैनिकों के बीते अगस्त में देश से हटने के बाद अमरीका और तालिबान के बीच पहली सीधी वार्ता के बाद यह बयान आया है।
 
 

Oct 12, 2021 / 12:10 pm

Ashutosh Pathak

joe_biden.jpg
नई दिल्ली।

करीब दो महीने पहले अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद से तालिबान सरकार आर्थिक संकट से जूझ रही है। आर्थिक आपदा के कगार पर पहुंच चुके अफगानिस्तान को अमरीका मानवीय सहायता मुहैया कराने पर सहमत हो गया है।
वहीं, अमरीका ने अफगानिस्तान के नए तालिबान शासकों को राजनीतिक मान्यता देने से इनकार कर दिया है। तालिबन सरकार के मुताबिक, अमरीकी सैनिकों के बीते अगस्त में देश से हटने के बाद अमरीका और तालिबान के बीच पहली सीधी वार्ता के बाद यह बयान आया है।
यह भी पढ़ें
-

PM नरेंद्र मोदी G-20 देश के नेताओं की समिट में लेंगे हिस्सा, अफगानिस्तान पर होगी चर्चा

अमरीका की ओर से बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान के लोगों को सीधे तौर पर ठोस मानवीय सहायता उपलब्ध कराने पर चर्चा की। तालिबान ने कहा कि वार्ता कतर के दोहा में हुई जो अच्छी रही। अमरीका ने स्पष्ट कर दिया कि वार्ता तालिबान को मान्यता देने की पहली कड़ी नहीं है, जो 15 अगस्त से सत्ता में आया है। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने वार्ता को ठोस एवं पेशेवर करार दिया।
उन्होंने कहा कि अमरीकी पक्ष ने इस बात को दोहराया कि तालिबान के शब्दों पर नहीं बल्कि उसके कार्यों के माध्यम से उसका आकलन किया जाएगा। तालिबान के राजनीतिक प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि संगठन के विदेश मंत्री ने वार्ता के दौरान अमरीका को आश्वासन दिया कि चरमपंथियों द्वारा दूसरे देशों के खिलाफ हमला करने के लिए अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ें
-

चीन की धमकी- हालात बिगड़ रहे, हमें भारत से युद्ध करने के लिए तैयार रहना चाहिए

दूसरी ओर अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय को जोड़ने की आवश्यकता पर जोर देते हुए, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि 20 साल के गृहयुद्ध ने देश को तबाह कर दिया है। तालिबान सरकार अंतरराष्ट्रीय मंजूरी हासिल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को अलग-थलग करने और प्रतिबंध लगाने से बड़े पैमाने पर मानवीय संकट पैदा होगा।

Hindi News / world / तालिबान सरकार को मान्यता नहीं देंगे, लेकिन उसे मानवीय सहायता देते रहेंगे – अमरीका

ट्रेंडिंग वीडियो