ज़िंदगी की पहली गिरफ्तारी
अमेरिका के टेनेसी (Tennessee) के पुलिसकर्मी रॉबर्ट लियोनार्ड (Robert Leonard) ने पिछले बुधवार को अपने करियर की पहली गितफ़्तारी की। रॉबर्ट को शिकायत मिली कि एक ब्रिज पर एक महिला और पुरुष में झगड़ा हो रहा है। ऐसे में रॉबर्ट ने मौके पर पहुंचकर महिला को गिरफ्तार किया और उसके बाद रात करीब 10 बजे उसे पुलिस स्टेशन ले जाने के लिए निकल लिया।
उत्साहित होकर पत्नी को किया मैसेज
रॉबर्ट शादीशुदा है और साथ ही 3 बच्चों का पिता भी। अपनी पहली गिरफ्तारी से उत्साहित होकर उसने अपनी पत्नी को मैसेज भी भेजा जिसमें उनसे इंग्लिश में ‘अरेस्ट’ के साथ एक मैसेज भेजा। रॉबर्ट की पत्नी ने भी उत्साहित होकर इंग्लिश में रिप्लाई किया ‘बहुत बढ़िया’। पर यह मैसेज रॉबर्ट को डिलीवर नहीं हुआ।
उत्साहित होकर पत्नी को किया मैसेज
रॉबर्ट शादीशुदा है और साथ ही 3 बच्चों का पिता भी। अपनी पहली गिरफ्तारी से उत्साहित होकर उसने अपनी पत्नी को मैसेज भी भेजा जिसमें उनसे इंग्लिश में ‘अरेस्ट’ के साथ एक मैसेज भेजा। रॉबर्ट की पत्नी ने भी उत्साहित होकर इंग्लिश में रिप्लाई किया ‘बहुत बढ़िया’। पर यह मैसेज रॉबर्ट को डिलीवर नहीं हुआ।
संपर्क टूटा
रॉबर्ट जब महिला को लेकर पुलिस स्टेशन के लिए निकला तो कुछ ही देर में उससे संपर्क टूट गया। रॉबर्ट ने अपने पुलिस स्टेशन को जो आखिरी मैसेज भेजा उसमें उसने इंग्लिश में ‘पानी’ लिखा था।
रॉबर्ट और महिला के मिले शव
रॉबर्ट से संपर्क न होने की वजह से दिन रेस्क्यू टीम टेनेसी नदी के पास पहुंची। वहाँ उन्हें रॉबर्ट की कार उलटी मिली और उसमें पानी और कीचड़ भी घुस गया था। कार की पिछली सीट पर गिरफ्तार की हुई महिला का शव मिला, जो हैंडकफ से बंधा था। नदी की तलाश लेने पर रॉबर्ट का शव भी मिल गया।
जांच हुई शुरू
रॉबर्ट और महिला की मौत कैसे हुई, इस बारे में अभी पुख्ता खबर सामने नहीं आई है। हालांकि इसकी जांच शुरू हो गई है।