दिखावे का दबाव, फर्जी नौकरियाँ कर रहें चाइनीज़ लोग
बेरोजगारी के बढ़ते संकट के बीच चीन में ‘कार्यरत’ दिखने के लिए युवा पैसे खर्च कर रहे हैं। इसमें कंपनियाँ बेरोजगार लोगों को अपने परिवार और दोस्तों से अपनी बेरोजगारी छिपाने में मदद के लिए ‘काम करने का दिखावा’ वाली सेवाएं प्रदान करती हैं। लगभग 30 युआन (करीब 354 रुपये) के दैनिक शुल्क पर ये कंपनियाँ लोगों को ऑफिस की जगह, लंच और यहाँ तक कि कंप्यूटर और फोन के साथ नकली वर्कस्टेशन भी उपलब्ध करवाती हैं। कुछ कंपनियाँ तो नकली ‘बॉस’ पैकेज की पेशकश भी करती है, जहाँ लोग चमड़े की शानदार कुर्सी पर बैठकर अपनी तस्वीरें ले सकते हैं। यह भी पढ़ें
‘हर्कल-डर्कल’ के लिए लोग कर रहे हैं खर्चा, विलासिता का अनूठा ट्रेंड
युवा इसलिए अपना रहे यह रणनीति
दिखावे को बनाए रखने के दबाव ने कई व्यक्तियों को यह रणनीति अपनाने को मजबूर किया है। इन सेवाओं का इस्तेमाल करते हुए युवा बेरोजगारी के ठप्पे से खुद को बचाना चाहते हैं, जिससे उन पर सामजिक दबाव न बने।Hindi News / World / चीन में बेरोजगारी की बढ़ती मार, बिना काम बिठाने के पैसे वसूल रही कंपनियाँ