पेजर के बाद वॉकी-टॉकी और सोलर सिस्टम में भी हुए धमाके
बता दें कि बीते बुधवार को लेबनान में पेजर अटैक के बाद वॉकी-टॉकी (हाथ में पकड़ा जाने वाला रेडियो सेट) और घरों के सोलर सिस्टम में धमाके हुए। इन धमाकों में 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 300 से ज्यादा घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को दोपहर को हिजबुल्ला के लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वॉकी-टॉकी में बुधवार दोपहर को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में धमाके हुए। एक ब्लास्ट तब हुआ जब पेजर ब्लास्ट में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था।
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे 20 रॉकेट
पेजर की तरह इन डिवाइस को भी पांच माह पहले ही खरीदा गया था। वहीं मंगलवार को लेबनान और सीरिया में हुए पेजर धमाकों में मृतकों की संख्या 19 पहुंच गई हैं, वहीं घायलों की संख्या 4000 को पार कर गई। इस बीच हिजबुल्ला ने इजरायल से बदला लेने के लिए करीब 20 रॉकेट दागे। हालांकि इनमें से अधिकतर को रास्ते में ही खत्म कर दिया गया। हिजबुल्ला का दावा है कि उन्होंने इजरायल के सैन्य अड्डे को निशाना बनाया था।
संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता
लेबनान और सीरिया में पेजर में धमाकों पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चिंता जताई है। उन्होंने न्यूयॉर्क में कहा कि हमले के दौरान नागरिकों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली चीजों को निशाना नहीं बनाना जाना चाहिए। इसके लिए नियम बनाए जाने चाहिए।