20 दिन बनाम 8 सप्ताह
कनाड़ा की ओर से 2018 में शुरू किया गया एसडीएस प्रोग्राम भारतीय विद्यार्थियों में लोकप्रिय था। 2022 में कनाड़ा गए 80 फीसदी विद्यार्थियों ने इसका इस्तेमाल किया। यह वीजा लेने में करीब 20 दिन का समय लगता था जबकि सामान्य स्टडी वीजा में आठ सप्ताह या उससे ज्यादा समय लगता है। कुछ समय से भारतीय छात्रों के लिए वीजा शर्तों में थोड़ी कठोरता भी बरती जा रही है। कनाड़ा सरकार के आंकड़ों के अनुसार 2015 से 2024 तक करीब 13 लाख भारतीय विद्यार्थियों को स्टडी वीजा दिए गए। इस साल अगस्त तक कनाडा की ओर से दिए गए कुल स्टडी वीजा में भारतीयों की संख्या 36 फीसदी से ज्यादा है।
ट्र्रूडो ने माना – यहां खालिस्तान समर्थक हैं
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आखिर अपने देश में खालिस्तान समर्थकों की मौजूदगी स्वीकार की है। पार्लियामेंट हिल के एक दिवाली कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कनाडा में कई खालिस्तान समर्थक हैं लेकिन वे पूरे सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के भी समर्थक हैं. लेकिन वे भी सभी हिंदू कनाडाई लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते।