अवदिवका में पीछे हटी यूक्रेन की सेना
यूक्रेन की सेना अवदिवका में पीछे हट गई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) ने ही इस फैसले पर मुहर लगाईं और खुद इस बारे में जानकारी भी दी।
किस वजह से सेना हटी पीछे?
दरअसल यूक्रेन की सेना के पास अब हथियारों की कमी हो रही है। यूक्रेन को अमेरिका से मदद मिलनी बंद हो गई है और दूसरे देशों से भी अब पहले जैसी मदद नहीं मिल रही है। इससे यूक्रेनी सेना की लड़ाई कमज़ोर हो रही है। ऐसे में यूक्रेन के सैनिकों की जान बचाने के लिए उन्हें अवदिवका से हटाया गया है।