scriptअवैध प्रवासियों के रहने के लिए अमेरिका ने पाकिस्तानी होटल को चुकाए 18 अरब रुपए | USA paid 18 billion rupees to Pakistani hotel to accommodate illegal immigrants | Patrika News
विदेश

अवैध प्रवासियों के रहने के लिए अमेरिका ने पाकिस्तानी होटल को चुकाए 18 अरब रुपए

Elon Musk: एलन मस्क के साथ DOGE विभाग का कार्यभार संभालने वाले भारतवंशी विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) ने बाइडेन सरकार को आड़े हाथ लेते हुए बड़ा आरोप लगाया है।

नई दिल्लीDec 02, 2024 / 01:28 pm

Jyoti Sharma

USA paid 18 billion rupees to Pakistani hotel to accommodate illegal immigrants

USA paid 18 billion rupees to Pakistani hotel to accommodate illegal immigrants

USA Pay to Pakistani Hotel: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई सरकार में अहम पद पर नियुक्त भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने पाकिस्तान सरकार को बड़ा झटका दिया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि प्रवासियों को रखने के लिए जो बाइडेन (Joe Biden) सरकार ने न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के स्वामित्व वाले फाइव स्टार होटल ‘रूजवेल्ट’ को 220 मिलियन डॉलर (करीब 18 अरब रुपए) किराए पर लिया। रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) ने बाइडेन सरकार के इस कदम को ‘पागलपन’ करार दिया है। चूंकि ट्रंप ने एलन मस्क (Elon Musk) के साथ विवेक रामास्वामी को जो विभाग दिया है, उसमें सरकारी खर्च में फिजूलखर्ची कम करने का जिम्मा सौंपा गया है।
लेखक जॉन लेफेवर की एक्स पर एक रिपोर्ट सामने आने के बाद रामास्वामी ने कहा, अवैध प्रवासियों के लिए करदाताओं द्वारा उस होटल को भुगतान किया गया, जिसका स्वामित्व पाकिस्तानी सरकार के पास है। इसका मतलब है कि न्यूयॉर्क के करदाता वास्तव में हमारे अपने देश में अवैध प्रवासियों को रखने के लिए एक विदेशी सरकार को भुगतान कर रहे हैं। यह पागलपन है।

अवैध प्रवासियों को रखने के लिए किराए पर लिया

लेफेवर ने रिपोर्ट में कहा कि अवैध प्रवासियों को रखने के लिए न्यूयॉर्क शहर ने मैनहट्टन स्थित रूजवेल्ट होटल को 220 मिलियन डॉलर में किराए पर लिया है। लेफेवरे ने कहा कि इस होटल का स्वामित्व पाकिस्तान सरकार के पास है। यह सौदा आइएमएफ के 1.1 बिलियन डॉलर के बेलआउट पैकेज का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान को उसके अंतरराष्ट्रीय ऋण की अदायगी में चूक से बचाना था।

19 मंजिला और 1200 कमरे

पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट के नाम पर बने 19 मंजिला होटल में 1200 कमरे हैं, जिसे अवैध प्रवासियों को आश्रय देने के लिए न्यूयॉर्क शहर ने किराए पर लिया है। किराए पर दिए जाने से पहले होटल को नवीनीकरण के लिए बंद कर दिया गया था। इस सौदे से पहले होटल 2020 से बंद था।

Hindi News / world / अवैध प्रवासियों के रहने के लिए अमेरिका ने पाकिस्तानी होटल को चुकाए 18 अरब रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो