सर्द मौसम से बचाव के लिए सरकार का प्लान
डब्ल्यूएचओ की चेतावनी के बाद यूक्रेन की सरकार ने आने वाले सर्द मौसम से देशवासियों को बचाने के लिए एक प्लान बनाया है। यूक्रेनी सरकार ‘इंविंसिबिलिटी सेंटर्स’ नाम से शेल्टर्स स्थापित करेगी। इन शेल्टर्स में पानी, बिजली, टेलीफोन सर्विस, हीटिंग, इंटरनेट और दवाइयों की सुविधाएँ मिलेंगी।
रूस ने किया यूक्रेन के अस्पताल पर हमला, नवजात शिशु की हुई मौत
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दी जानकारी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने एक वीडियो मैसेज के ज़रिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने इस वीडियो में इंविंसिबिलिटी सेंटर्स नाम के शेल्टर्स को स्थापित करने की जानकारी दी और इन शेल्टर्स में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि कि अगर फिर से उनके देश में भारी रुसी हमला होता है तो ऊर्जा को वापस रिस्टोर करने में काफी समय लग सकता है। ऐसे में ये इन्विंसबिलिटी सेंटर्स नाम के शेल्टर्स एक्टिव होंगे, जिनसे लोगों को राहत मिलेगी।
बड़ी तादाद में पावर जनरेटर्स का हो रहा है आयात
यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिमहल (Denys Shmyhal) ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाली सर्दी से निपटने के लिए हर दिन यूक्रेन में 8,500 पावर जनरेटर्स आयात किए जा रहे हैं। इससे देशवासियों को मदद मिलेगी।