यूक्रेन को जल्द मिलेंगे M1 Abrams टैंक
अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को जल्द ही एक और बड़ी मदद मिलने वाली है। अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन की सेना को जल्द ही अमेरिका की तरफ से M1 Abrams टैंक दिए जाएंगे। ऑस्टिन ने कहा कि यूक्रेनी सेना को इन टैंक से काफी मदद मिलेगी और इनसे उनका काउंटरऑफेंस और भी मज़बूत होगा।
क्या है M1 Abrams टैंक में खास?
M1 Abrams टैंक की गिनती दुनिया के सबसे मज़बूत और खतरनाक टैंक्स में होती है। अमेरिका के M1 Abrams टैंक को युद्ध में बहुत की उपयोगी माना जाता है। रिपोर्ट के अनुसार आज तक कोई भी M1 Abrams टैंक दुश्मन के हमले में तबाह नहीं हुआ है। आज तक जो 9 M1 Abrams टैंक्स तबाह हुए हैं वो दुश्मन के हमले में तबाह नहीं हुए। एक टैंक में 4 लोग बैठ सकते हैं। इस टैंक की बॉडी काफी मज़बूत होती है जिससे दुश्मन के हमलों का आसानी से सामना किया जा सकता है। साथ ही यह टैंक खतरनाक बम और मिसाइलों से लैस होता है और इसका टार्गेटिंग सिस्टम भी काफी एडवांस होता है जिससे दुश्मन को आसानी से निशाना बनाया जा सकता है। इस टैंक की स्पीड 68 किलोमीटर प्रति घंटा होती है जिससे युद्ध के मैदान पर M1 Abrams कभी भी धीमा नहीं पड़ता। अमेरिकी सेना में इस टैंक को सबसे खतरनाक हथियारों में से एक माना जाता है।