धीमे काउंटरऑफेंसिव के लिए वेस्ट को ठहराया ज़िम्मेदार
जैसा कि आप जानते हैं कि रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन काउंटरऑफेंसिव शुरू कर चुका है। पिछले काफी समय से यूक्रेन के काउंटरऑफेंसिव का सभी को इंतज़ार था। और अब यह शुरू भी हो चुका है। पर जितना असरदार यह होना चाहिए था, उतना अब तक रहा नहीं। साथ ही इसे शुरू होने में जितना समय लग्न चाहिए था, उससे ज़्यादा लगा। इसके लिए ज़ेलेन्स्की ने अमरीका (United States Of America) और दूसरे वेस्ट देशों को ज़िम्मेदार ठहराया।
क्या है वेस्ट को ज़िम्मेदार ठहराने की वजह?
पढ़कर अजीब ज़रूर लगेगा पर यह सच है। जिन वेस्ट देशों ने शुरू से यूक्रेन का सपोर्ट किया है, ज़ेलेन्स्की अब यूक्रेन के धीमे काउंटरऑफेंसिव के लिए उन्हें ही ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं। ज़ेलेन्स्की ने वेस्ट को ज़िम्मेदार इसलिए ठहराया है क्योंकि उनका मानना है कि यूक्रेन के धीमे काउंटरऑफेंसिव की वजह है उन्हें हथियारों की धीमी सप्लाई। ज़ेलेन्स्की के अनुसार वेस्ट ने यूक्रेन को काउंटरऑफेंसिव के लिए जिन हथियारों की सप्लाई की, उसमें काफी समय लगाया।