भगोड़ों की जगह नहीं यूके
भारत दौरे के दौरान टुगेनहाट से जब भारतीय बिज़नेसमैन विजय माल्या (Vijay Mallya) और नीरव मोदी (Nirav Modi) के प्रत्यर्पण के बारे में सवाल पूछा गया तो इस पर उन्होंने जवाब के रूप में बड़ा बयान दिया। टुगेनहाट ने इस सवाल के जवाब में कहा, “भारत और यूके दोनों की ही कानूनी प्रोसेस हैं जिन्हें पूरा किया जाना ज़रूरी होता है। पर यूके की सरकार पूरी तरह से स्पष्ट है कि हम ऐसी जगह नहीं बनना चाहते जहाँ भगोड़े न्याय से बचने के लिए छिप सके।”