स्कूलों और दफ्तरों की छुट्टी
काऊशुंग में अभी ये तूफान कहर बरपा रहा है। फिर इसके बाद ये तूफान ताइवान के केंद्र से होकर उत्तर-पूर्व की तरफ जाएगा और फिर पूर्वी चीन सागर में एंट्री लेगा। बता दें काऊशिंग में करीब 27 लाख लोग रहते हैं। ताइवान की सरकार ने तूफान प्रभावित क्षेत्रों के दफ्तरों और स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है।
40 हजार सैनिकों की तैनाती
तूफान की चपेट में आने वाले प्रमुख बंदरगाह शहर काऊशुंग में लोगों से घर पर रहने को कहा है। साथ में चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि लोग समुद्र, नदियों और पहाड़ों पर ना जाए। उन्होंने 1977 के तूफान थेल्मा के दोहराव की चेतावनी दी है, जिसमें 37 लोगों की मौत हो गई थी और 27 लाख की आबादी वाले शहर काऊशुंग में भारी तबाही मची थी। इसलिए इस तबाही को होने से रोकने के लिए ताइवान ने लगभग 40 हजार सैनिकों को इस तूफान से निपटने के लिए तैनात कर दिया है।
स्कूलों और दफ्तरों की छुट्टी
काऊशुंग में अभी ये तूफान कहर बरपा रहा है। फिर इसके बाद ये तूफान ताइवान के केंद्र से होकर उत्तर-पूर्व की तरफ जाएगा और फिर पूर्वी चीन सागर में एंट्री लेगा। बता दें काऊशिंग में करीब 27 लाख लोग रहते हैं। ताइवान की सरकार ने तूफान प्रभावित क्षेत्रों के दफ्तरों और स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है।
अमेरिका ने माना सुपर टाइफून
अमेरिकी नौसेना के संयक्त टाइफून चेतावनी केंद्र ने क्रैथॉन को एक सुपर टाइफून करार दिया है। इस तूफान के चलते दक्षिण-पश्चिम में 150 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की तेज हवाएं चल रही हैं।