scriptअल्जीरियाई सेना को मिली बड़ी कामयाबी, 2 आतंकियों को किया ढेर | Two terrorists gunned down by Algerian army | Patrika News
विदेश

अल्जीरियाई सेना को मिली बड़ी कामयाबी, 2 आतंकियों को किया ढेर

Big Action Against Terrorists: अल्जीरिया की सेना को हाल ही में आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई मिली है। अल्जीरियाई सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है।

नई दिल्लीJul 09, 2024 / 02:10 pm

Tanay Mishra

Algerian soldiers

Algerian soldiers

आतंकवाद दुनियाभर में एक बेहद ही गंभीर समस्या है और कई देशों में फैली हुई है। आतंकवाद ने कई देशों में अपना आतंकी जाल बिछाया हुआ है और अल्जीरिया भी इससे बचा नहीं है। अल्जीरिया में भी आतंकवाद एक समस्या है। समय-समय पर अल्जीरिया में आतंकी गतिविधियाँ देखने को मिलती हैं। आतंकी तो अल्जीरियाई सेना से झड़प से भी पीछे नहीं हटते। ऐसे में सेना भी समय-समय पर आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेती है। हाल ही में अल्जीरियाई सेना को आतंकियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है।

अल्जीरियाई सेना ने 2 आतंकियों को किया ढेर

अल्जीरियाई सेना ने ट्यूनीशिया से लगे पूर्वी सीमा के पास खेंचेला प्रांत में हाल ही में एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान सेना ने रविवार रात को दो आतंकियों को मार गिराया। दोनों आतंकियों के पास हथियार थे, लेकिन सेना को इन आतंकियों को ढेर करने में कामयाबी मिली। अल्जीरिया के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी।

हथियार किए जब्त

अल्जीरिया के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत सेना ने दो कलाश्निकोव मशीन गन, पर्याप्त मात्रा में गोला-बारूद और कुछ दूसरे हथियार जब्त किए।

अल्जीरिया की आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी

अल्जीरिया के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार साल के पहले 6 महीने में सेना ने 6 आतंकियों को मार गिराया है और 9 आतंकियों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं 15 अन्य आतंकियों ने खुद ही आत्मसमर्पण कर दिया है। अल्जीरिया की आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी है और देश की पुलिस के साथ ही सेना भी इसमें लगी हुई है।

यह भी पढ़ें

दो बसों की जोरदार टक्कर में 5 लोगों ने गंवाई जान



Hindi News / world / अल्जीरियाई सेना को मिली बड़ी कामयाबी, 2 आतंकियों को किया ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो