कुर्दिस्तानी उग्रवादियों के खिलाफ जल्द लिया जाएगा बड़ा एक्शन
तुर्की के राष्ट्रपति एर्डोगन ने जल्द ही सीरिया में रह रहे कुर्दिस्तानी उग्रवादियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की योजना बना ली है। ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में रह रहे कुर्दिस्तानी उग्रवादियों के खिलाफ एक ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। इस बारे में तुर्की के राष्ट्रपति एर्डोगन ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, “अल्लाह की इच्छा से हम जल्द ही अपने टैंकों, हथियारों और सैनिकों की मदद से उन सभी को खदेड़ देंगे।”
Mothers Day पर रुसी सैनिकों की माताओं से मिलेंगे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, क्या जल्द रुक सकता है युद्ध?
तुर्की पर है अंतर्राष्ट्रीय दबाव
तुर्की पिछले कुछ समय से सीरिया में रह रहे कुर्दिस्तानि उग्रवादियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की योजना बना है। पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव के चलते ऐसा करने के लिए आगे नहीं बढ़ रहा। अन्य देश तुर्की के सैन्य ऑपरेशन के खिलाफ हैं। पर लगता है कि तुर्की अब अपनी योजना से पीछे नहीं हटने वाला।
ड्रोन से किया हमला
तुर्की ने आज ही सीरिया में बने एक कुर्दिस्तानी बेस पर ड्रोन से हमला किया है। उत्तरी सीरिया में स्थित इस बेस का इस्तेमाल अमरीका के नेतृत्व में संचालित किए जा रहे गठबंधन द्वारा किया जा रहा था। यह ड्रोन स्ट्राइक तुर्की के जल्द शुरू होने वाले सैन्य ग्राउंड ऑपरेशन का संकेत हो सकता है।