तुर्की की संसद ने दिया समर्थन
नाटो में शामिल होने के लिए किसी भी देश के लिए ज़रूरी है नाटो के सभी सदस्य देशों की स्वीकृति। स्वीडन को नाटो में शामिल करने के लिए सभी सदस्य देशों ने स्वीकृति दे दी थी, सिवाय तुर्की (Turkey) और हंगरी (Hungary) के। पर कुछ समय पहले 2023 शिखर सम्मेलन शुरू होने से एक दिन पहले ही तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdoğan) ने स्वीडन के नाटो में शामिल होने को ग्रीन सिग्नल दे दिया था। अब तुर्की की संसद से भी स्वीडन के नाटो का मेंबर बनने को समर्थन मिल गया है।
जल्द ही हंगरी से मिल सकता है समर्थन
स्वीडन के नाटो में शामिल होने के लिए जल्द ही उसे हंगरी से भी समर्थन मिल सकता है। उसके बाद स्वीडन भी नाटो का मेंबर बन जाएगा।