लगभग 500 ठिकानों पर किया हमला
तुर्की हाल ही में कुर्दिस्तानी उग्रवादियों के खिलाफ एक्शन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पिछले कुछ दिनों में अब तक तुर्की ने इराक और सीरिया में करीब 500 कुर्दिस्तानी ठिकानों पर हमला किया है।
रूस ने किया यूक्रेन के अस्पताल पर हमला, नवजात शिशु की हुई मौत
अब तक 254 आतंकियों को मार गिराया
तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकर (Hulusi Akar) ने इस पूरे मामले के बारे में बात करते हुए बताया कि अब तक तुर्की के हमलों में इराक और सीरिया में कुल 471 कुर्दिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। अकर के अनुसार इन हमलों में अब तक 254 कुर्दिस्तानी आतंकियों को मार गिराया जा चुका है।
जारी रहेगी कार्रवाही
रिपोर्ट के अनुसार तुर्की की यह कार्रवाही अभी खत्म नहीं हुई है और आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। कल ही तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयन एर्दोगन ने कुर्दिस्तानि उग्रवादियों के खिलाफ जल्द ही ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करने की बात कही थी।