तुर्की है भारतीयों को बिना वीज़ा के एंट्री देने की तैयारी में
तुर्की जल्द ही भारतीयों को बिना वीज़ा के एंट्री देना शुरू करने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार जल्द ही तुर्की भारतीय पर्यटकों के लिए वीज़ा की ज़रूरत को बंद कर सकता है जिससे भारतीय पर्यटक बिना वीज़ा के तुर्की की यात्रा कर पाएंगे।
पिछले कुछ साल में बढ़ा है भारतीयों का तुर्की जाना
तुर्की के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के उप महानिदेश ओनूर गोजेट ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ साल में तुर्की आने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है। गोजेट के अनुसार पर्यटन मार्केट में भारत काफी अहम है और तुर्की में पर्यटन के नज़रिए से भी भारत की काफी अहमियत है।
तुर्की की अर्थव्यवस्था को मिलेगा फायदा
तुर्की के इस फैसले से देश में पर्यटन काफी बढ़ेगा। भारत से कुछ लोग डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी तुर्की जाते हैं। ऐसे में अगर तुर्की भारतीयों को बिना वीज़ा के एंट्री देने का फैसला लेता है तो वहाँ डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जाने वाले भारतीयों की संख्या भी बढ़ेगी। ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था को भी काफी फायदा मिलेगा।