scriptDiwali in Pakistan: पाकिस्तान ने हिन्दुओं को 15 हजार रुपए दे कर मनाई Diwali 2024, ये है मरियम नवाज़ की दीवाली | trending story Maryam Nawaz's Historic Gesture: 15,000 Rupees for Minorities Celebrating Diwali in Pakistan | Patrika News
विदेश

Diwali in Pakistan: पाकिस्तान ने हिन्दुओं को 15 हजार रुपए दे कर मनाई Diwali 2024, ये है मरियम नवाज़ की दीवाली

Diwali in Pakistan: पाकिस्तान में पंजाब सरकार ने अनूठे अंदाज में दीवाली मनाई गई और इस मौके पर मरियम नवाज ने हिन्दुओं और सिखों को दीवाली की मुबारकबाद दी।

नई दिल्लीNov 02, 2024 / 02:02 pm

M I Zahir

Diwali In Pakistan
play icon image

Diwali In Pakistan

Diwali in Pakistan: अपनी कटटर छवि के लिए जाने जाने वाले पाकिस्तान ( Pakistan) में इस बार दीवाली के त्योहार से जुड़ी कुछ अच्छी खबरें आई हैं। दीवाली ( Diwali ) के मौके पर मरियम नवाज़ ने 15000 रुपये का तोहफा दे कर अल्पसंख्यकों (minorities) को खुशखबरी दी। पंजाब सरकार ने दीवाली पर हिन्दुओं को न केवल रुपए ​दिए, बल्कि हिन्दुओं और सिखों के साथ इसकी खुशियां मनाईं। इस काम में मरियम नवाज़ (Maryam Nawaz) आगे रहीं। इस पर दूसरे प्रदेशों के नेताओं की ओर से भी ये बात सामने आई कि उनके यहां दीवाली क्यों नहीं मनाई गई।

खैबर पख्तूनख्वा में सरकारी स्तर पर दीवाली क्यों नहीं मनाई ?

पाकिस्तान सीनेट के अधिवेशन में बलूचिस्तान अवामी पार्टी (BAP) के दिनेश कुमार और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सीनियर हुमायूं मेहमंद के बीच खैबर पख्तूनख्वा में सरकारी स्तर पर दीवाली न मनाने पर गर्मागर्म बहस हुई। सीनेट में अपने भाषण में दिनेशकुमार ने कहा कि तीन प्रांतों में दीवाली सरकारी स्तर पर मनाई गई है, गंडापुर से कहें कि खैबर पख्तूनख्वा में भी मनाई जाए।

बलूचिस्तान जैसा धार्मिक समन्वय कहीं नहीं

उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान में जो धार्मिक समन्वय है, वह आपको पूरी दुनिया में नहीं मिलेगा। उनका कहना था कि यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि मरियम नवाज ने हिंदू समुदाय के साथ मिल कर दीवाली मनाई, उन्होंने दीवाली मना कर दुनिया को अच्छा संदेश दिया है, आज से मरियम नवाज़ मेरी नेता हैं। इस पर सीनियर हुमायूं मेहमंद ने कहा कि तो फिर आप यहाँ क्यों बैठे हैं? सरकारी बेंचों पर बैठें। गौरतलब है कि पिछले दिन पहली बार पंजाब के इतिहास में सरकारी स्तर पर दीवाली का त्योहार मनाया गया, मुख्यमंत्री पंजाब मरियम नवाज़ ने दीवाली का दिया जलाया और समारोह में संबोधित भी किया।

Hindi News / world / Diwali in Pakistan: पाकिस्तान ने हिन्दुओं को 15 हजार रुपए दे कर मनाई Diwali 2024, ये है मरियम नवाज़ की दीवाली

ट्रेंडिंग वीडियो