scriptगर्मी से परेशान जापान को जल्द मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया मूसलाधार बारिश का अलर्ट | Torrential rains to hit Japan soon, weather department says | Patrika News
विदेश

गर्मी से परेशान जापान को जल्द मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया मूसलाधार बारिश का अलर्ट

जापान में पिछले कुछ समय से भीषण गर्मी कहर बरपा रही है। लेकिन अब जल्द ही लोगों को इससे राहत मिलने वाली है।

नई दिल्लीAug 20, 2024 / 12:52 pm

Tanay Mishra

Torrential rains to hit Japan soon

Torrential rains to hit Japan soon

जापान (Japan) में पिछले कुछ समय से काफी गर्मी पड़ रही है। 47 में से 38 प्रांतों में भीषण गर्मी पड़ रही है और 19 में तो लू चल रही है। साथ ही तापमान भी काफी बढ़ रहा है। जापान में गर्मी की वजह से लोग काफी परेशान हैं। मौसम विभाग ने लू की चेतावनी के बीच लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है। साथ ही हल्के कपड़े पहनने, पर्याप्त पानी पीने, हाइड्रेटेड रहने और लू से बचने के अन्य उपायों को करने के लिए कहा है। लेकिन आज जापान के मौसम विभाग ने एक ऐसा अपडेट दिया है जिससे लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग ने जारी किया पूरे देश में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

जापान के कुछ शहरों में आज सुबह हल्की बारिश हुई है। इसी बीच देश के मौसम विभाग ने पूरे देश के लिए मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

बाढ़ की भी जताई आशंका

जापान के मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही देश में भारी बारिश होगी। इससे देश के निचले इलाकों मे बाढ़ आने की भी आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

30 करोड़ रुपये सैलरी और रखनी है सिर्फ लाइट ऑन, फिर भी लोगों को नहीं चाहिए यह नौकरी



Hindi News / world / गर्मी से परेशान जापान को जल्द मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया मूसलाधार बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो