भारत की आईटी कंपनियों को सता रही है चिंता
इज़रायल की फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास से चल रही जंग से इज़रायल में मौजूद सभी भारतीय आईटी कंपनियों को भी चिंता सता रही है। इसकी वजह है उनके बिज़नेस पर पढ़ सकने वाला संभावित प्रभाव।
पार्टनरशिप में करती हैं काम
इज़रायल का सेंट्रल हाई टेक्नोलॉजी हब दुनियाभर में काफी एडवांस्ड माना जाता है। दुनियाभर की कई बड़ी आईटी और टेक कंपनियों के यहाँ ओफिसेज़ हैं, जिनमें भारतीय टेक और आईटी कंपनियों के ओफिसेज़ भी शामिल हैं। भारत समेत दूसरे सभी देशों की ज़्यादातर आईटी कंपनियाँ इज़रायल में वहाँ की कंपनियों के साथ पार्टनरशिप में भी काम करती हैं।
हो सकता है नुकसान
ये कंपनियाँ कई कई सरकारी प्रोजेक्ट्स पर भी काम करती हैं। इससे भारत के साथ ही इज़रायल को भी फायदा होता है क्योंकि दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप से दोनों कंपनियाँ आगे बढ़ती हैं। पर युद्ध के चलते बिज़नेस पर होने वाले असर से भारत समेत दुनियाभर की टेक और आईटी कंपनियों को नुकसान हो सकता है।