बंद होने के कुछ घंटों बाद ही फिर शुरू हुआ टिकटॉक
अमेरिका में बंद होने के कुछ घंटों बाद ही टिकटॉक फिर से शुरू हो गया है। ऐप की सर्विसेज़ बंद होने की वजह से बड़ी संख्या में अमेरिकियों में निराशा की लहर दौड़ पड़ी, लेकिन अब एक बार फिर से इस ऐप के शुरू होने से अमेरिकी टिकटॉक यूज़र्स काफी खुश हैं। यह भी पढ़ें
पेट्रोल टैंकर में धमाके से नाइजीरिया में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 86
अमेरिका में टिकटॉक के करीब 17 करोड़ यूज़र्स
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में टिकटॉक के करीब 17 करोड़ यूज़र्स हैं। इनमें से कई तो टिकटॉक के ज़रिए ही कमाई भी करते हैं। टिकटॉक पर वीडियो कंटेंट बनाना कई लोगों का इकलौता जॉब है। ऐसे लोगों के लिए टिकटॉक की वापसी राहत की बात है।टिकटॉक की वापसी में ट्रंप की भूमिका!
अमेरिका में टिकटॉक की वापसी के लिए कंपनी ने देश के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया। ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले एक रैली में कहा कि उनके पास टिकटॉक को बचाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। सुप्रीम कोर्ट पहले ही अमेरिका में टिकटॉक को बैन करने का आदेश दे चुका है, पर ट्रंप ने कहा कि वह इस आदेश के लागू होने का समय बढ़ा रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किसी समझौते पर पहुंचने के लिए यह फैसला लिया गया। इतना ही नहीं, ट्रंप यह भी चाहते हैं कि इस ऐप की ओनरशिप में अमेरिका की 50% हिस्सेदारी हो। ट्रंप ने इसके लिए जॉइंट वेंचर का सुझाव दिया है। यह भी पढ़ें