scriptPhalodi Satta Bazar ने की थी डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी, आज लेंगे दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ | Phalodi Satta Bazar predicted victory for Donald Trump in US Elections, today he will swear in as President for second time | Patrika News
विदेश

Phalodi Satta Bazar ने की थी डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी, आज लेंगे दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ

Phalodi Satta Bazar Predicted Win For Trump: डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर एक बार फिर शपथ लेने वाले हैं। नवंबर 2024 में हुए चुनाव में जीत हासिल करते हुए ट्रंप ने अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनना सुनिश्चित किया था। ट्रंप की इस जीत की भविष्यवाणी फलोदी सट्टा बाजार ने भी की थी।

नई दिल्लीJan 20, 2025 / 08:57 pm

Tanay Mishra

Donald Trump

Donald Trump

अमेरिका (United States Of America) के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करते हुए ट्रंप ने देश का 47वां राष्ट्रपति बनना सुनिश्चित किया था और आज, सोमवार, 20 जनवरी को ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप का शपथ ग्रहण समरोह लोकल समयानुसार दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10 बजकर 30 मिनट) पर शुरू होगा। यह कार्यक्रम अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. (Washington D.C.) में स्थित कैपिटल रोटुंडा (Capitol Rotunda) के अंदर होगा। सामान्य तौर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम खुले में होता है, लेकिन ठंड ज़्यादा होने की वजह से इसे इनडोर किया जा रहा है।

फलोदी सट्टा बाजार ने की थी ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी

फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) भारत में होने वाले सभी चुनावों की भविष्यवाणी करता है। लोकसभा चुनाव से लेकर अलग-अलग राज्यों के विधानसभा चुनावों तक की भविष्यवाणी फलोदी सट्टा बाजार करता है और बताता है कि कौन जीतेगा और सरकार बनाएगा। लगभग हर बार फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी सटीक होती है। इस बार के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव कई मायनों में काफी अहम थे। ऐसे में फलोदी सट्टा बाजार ने इस चुनाव के नतीजे आने से पहले भविष्यवाणी की थी कि डोनाल्ड ट्रंप को जीत हासिल होगी और ऐसा ही हुआ।

सुरक्षा को लेकर कड़े इंतज़ाम

पहले ट्रंप कैपिटल हिल बिल्डिंग के बाहर शपथ लेने वाले थे और सुरक्षा इंतज़ाम उसी के अनुसार किए गए थे। अब इस जगह को बदलते हुए कैपिटल रोटुंडा कर दिया गया है, जो इनडोर है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। हालांकि सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम हैं। ट्रंप को मारने के लिए उन पर पहले हमला हो चुका है और ऐसे में उनके शपथ कार्यक्रम की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी एक प्राइवेट कंपनी आर्कस ग्रुप एलएलसी (Arcus Group LLC) को सौंपी गई है। सुरक्षा पर 8.1 मिलियन डॉलर्स खर्च होंगे, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 70 करोड़ रुपये है।

Hindi News / World / Phalodi Satta Bazar ने की थी डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी, आज लेंगे दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो