scriptडोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी के लिए VIP पास की मारामारी, 1465 करोड़ का मिला चंदा | There was a scramble for VIP passes for Donald Trump's coronation, donations worth Rs 1465 crore were received | Patrika News
विदेश

डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी के लिए VIP पास की मारामारी, 1465 करोड़ का मिला चंदा

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप के इनोग्रेशन यानी अमरीका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी के ताजपोशी समारोह की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 10:25 am

Shaitan Prajapat

Donald Trump Address USA People after Getting majority in Florida

Donald Trump Address USA People after Getting majority in Florida

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप के इनोग्रेशन यानी अमरीका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी के ताजपोशी समारोह की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। वैश्विक नेताओं को निमंत्रण दिए जा चुके हैं। इनोग्रेशन कमेटी के निमंत्रण पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के अमरीका जाने की पुष्टि हो गई है। नए प्रशासन को खुश करने के लिए उद्योग जगत के नेताओं ने उद्घाटन समारोह के लिए भारी दान दिया है। रिपोर्ट के अनुसार इनोग्रेशन कमेटी को फंडिंग में अब तक 170 मिलियन डॉलर (लगभग 1465 करोड़ रुपए) से अधिक जुटा लिए हैं और यह आंकड़ा 200 मिलियन डॉलर (लगभग 1724 करोड़ रुपए) के पार जा सकता है। तुलनात्मक रूप से 2021 में निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए लगभग 62 मिलियन डॉलर (करीब 534 करोड़ रुपए) ही जुटे थे। इस बीच, रिपोर्ट के अनुसार, कई प्रमुख दानदाताओं को बताया गया है कि जगह की कमी के कारण वीआईपी पास खत्म हो गए हैं। एक मिलियन डॉलर (करीब साढे आठ करोड़ रुपए) या उससे ज्यादा का दान देने वाले डोनर को विभिन्न उद्घाटन कार्यक्रमों के लिए छह प्रीमियम टिकट देने का वादा किया गया था।

‘दरबार’ में टेक दिग्गजों की लगेगी कतार

ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन, मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग और उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही समारोह में शामिल होने वाले हाई-प्रोफाइल लोगों में से हैं। एलन मस्क की एक्स और मीडिया कंपनी द फ्री प्रेस के साथ उबर वाशिंगटन में अलग से इनोग्रेशन पार्टी देगी; वहीं कॉइनबेस के सीईओ ब्रायन आर्मस्ट्रांग को भी इनोग्रेशन कुछ कार्यक्रमों में आमंत्रित किया गया है। ट्रंप के मजबूत सहयोगी मस्क के हर कार्यक्रम में मौजूद रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

MahaKumbh Mela 2025: महाकुंभ का आज शुभारंभ, 144 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, दुनियाभर में आएंगे 40 करोड़ श्रदालु


जिनपिंग से लेकर मेलोनी तक को बुलाया

परंपरागत रूप से, इस समारोह में वैश्विक नेताओं को नहीं बुलाया जाता लेकिन ट्रंप ने इस बार परंपरा को तोड़ दिया है। माना जा रहा है कि अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, इतालवी पीएम जियोर्जिया मेलोनी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को भी टीम ट्रंप ने आमंत्रित किया है। तनातनी के बावजूद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तक को निमंत्रण भेजा गया है, जबकि उनकी जगह उपराष्ट्रपति हान झेंग या विदेश मंत्री वांग यी के आने की संभावना है।

सीक्रेट सर्विस के लिए सुरक्षा भारी चुनौती

अमरीकी सीक्रेट सर्विस के लिए भारी सुरक्षा चुनौतियां उत्पन्न होंगी, क्योंकि उसे कई राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी और प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना होगा। इससे भी बड़ी चुनौती है। इनमें से कई आमंत्रण बैक चैनल के माध्यम से दिए गए हैं। ट्रंप की ओर से आमंत्रणों की स्वतंत्र प्रकृति ने उनके करीबी सहयोगियों के लिए भी सभी पर नजर रखना मुश्किल कर दिया है।

Hindi News / World / डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी के लिए VIP पास की मारामारी, 1465 करोड़ का मिला चंदा

ट्रेंडिंग वीडियो