‘दरबार’ में टेक दिग्गजों की लगेगी कतार
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन, मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग और उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही समारोह में शामिल होने वाले हाई-प्रोफाइल लोगों में से हैं। एलन मस्क की एक्स और मीडिया कंपनी द फ्री प्रेस के साथ उबर वाशिंगटन में अलग से इनोग्रेशन पार्टी देगी; वहीं कॉइनबेस के सीईओ ब्रायन आर्मस्ट्रांग को भी इनोग्रेशन कुछ कार्यक्रमों में आमंत्रित किया गया है। ट्रंप के मजबूत सहयोगी मस्क के हर कार्यक्रम में मौजूद रहने की उम्मीद है। जिनपिंग से लेकर मेलोनी तक को बुलाया
परंपरागत रूप से, इस समारोह में वैश्विक नेताओं को नहीं बुलाया जाता लेकिन ट्रंप ने इस बार परंपरा को तोड़ दिया है। माना जा रहा है कि अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, इतालवी पीएम जियोर्जिया मेलोनी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को भी टीम ट्रंप ने आमंत्रित किया है। तनातनी के बावजूद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तक को निमंत्रण भेजा गया है, जबकि उनकी जगह उपराष्ट्रपति हान झेंग या विदेश मंत्री वांग यी के आने की संभावना है।
सीक्रेट सर्विस के लिए सुरक्षा भारी चुनौती
अमरीकी सीक्रेट सर्विस के लिए भारी सुरक्षा चुनौतियां उत्पन्न होंगी, क्योंकि उसे कई राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी और प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना होगा। इससे भी बड़ी चुनौती है। इनमें से कई आमंत्रण बैक चैनल के माध्यम से दिए गए हैं। ट्रंप की ओर से आमंत्रणों की स्वतंत्र प्रकृति ने उनके करीबी सहयोगियों के लिए भी सभी पर नजर रखना मुश्किल कर दिया है।