जिस घर का निर्माण कर रहे, उसी में सो रहे थे मजदूर
पुलिस के अनुसार, हथियारबंद लोगों ने साइट पर धावा बोला और मजदूरों को निशाना बनाते हुए स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक मोअज्जम जाह अंसारी ने कहा कि सात मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया, ये मजदूर मुल्तान के रहने वाले थे। पीड़ितों की पहचान साजिद, शफीक, फैयाज, इफ्तिखार, सलमान, खालिद और अल्लाह वासिया के रूप में हुई है। ये मजदूर मुल्तान के शुजाबाद इलाके के हैं और अबू बकर उन्हें अपने घर के निर्माण के लिए पंजगुर लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि ये एक आतंकवादी हमला है। घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक निर्माण स्थल पर 9 मजदूर थे लेकिन हमले के समय एक मजदूर वहां पर नहीं था, इसलिए वो इस हमले में बच गया।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने की निंदा
मजदूरों पर हुए इस हमले की राष्ट्रपति आसिफ जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने निंदा की है। प्रधानमंत्री ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती से रिपोर्ट मांगी है और आतंकवाद से लड़ने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है। प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि उनकी सरकार पाकिस्तान से आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।