scriptकराची एयरपोर्ट पर आतंकी हमला, 2 चीनी नागरिकों समेत 3 की मौत, आगबबूला चीन ने दी पाकिस्तान को ‘वॉर्निंग’   | Terror attack At Karachi Airport in Pakistan 3 killed including 2 Chinese China react | Patrika News
विदेश

कराची एयरपोर्ट पर आतंकी हमला, 2 चीनी नागरिकों समेत 3 की मौत, आगबबूला चीन ने दी पाकिस्तान को ‘वॉर्निंग’  

Pakistan: कराची एयरपोर्ट पर हुए इस आतंकी हमले में अब तक 3 लोगों की मौत की खबर है, ये तीनों लोग विदेशी हैं, इनमें से 2 लोग चीन के नागरिक हैं। चीन ने इस हमले पर बड़ी प्रतिक्रिया भी दी है।

नई दिल्लीOct 07, 2024 / 10:37 am

Jyoti Sharma

Pakistan: कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक बड़ा आतंकी हमला हो गया है। इस हमले में 3 विदेशी नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 17 अन्य घायल हो गए हैं। मरने वालों में 2 नागरिक चीन )China) के हैं। चीन ने अपने नागरिकों की मौत पर बड़ी प्रतिक्रिया भी दी है। वहीं जांच में पता चला है कि कराची एयरपोर्ट (Karachi) पर आतंकियों ने IED यानी इंप्रोवाइज़्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस से हमला किया था। ये अटैक बीते रविवार को देर रात 11 बजे हुआ।

हमले में 17 घायल, 10 से ज्यादा गाड़ियां फुंकी

पाकिस्तान के मीडिया के मुताबिक कराची में कई जगहों पर विस्फोट की आवाजे सुनाई दी गई थीं। शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि आतंकियों ने एक तेल टैंकर में विस्फोट किया, जिससे मौके पर मौजूद 10 से ज्यादा गाड़ियां फुंक गई थी। सभी घायलों को आपातकालीन उपचार के लिए जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह विस्फोट रविवार को कराची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुआ। सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने घटना पर पुलिस प्रमुख से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और अधिकारियों को घायलों के लिए चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 

चीन ने लगाई फटकार, BLA ने किया हमला

वहीं पाकिस्तान में स्थित चीनी दूतावास ने इस हमले को लेकर कड़ी निंदा की है। दूतावास ने कहा कि कराची में जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के एक काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया। प्रतिबंधित संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी  यानी BLA ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बयान देकर हमले की जिम्मेदारी ली है लेकिन पाकिस्तान के अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। 
चीनी दूतावास ने कहा कि चीनी पक्ष घटना के बाद की स्थिति से निपटने के लिए पाकिस्तानी पक्ष के साथ मिलकर काम कर रहा है। पाकिस्तान में चीनी मिशनों ने तुरंत आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना शुरू की है, जिसमें पाकिस्तानी पक्ष से हमले की गहन जांच करने, अपराधियों को कड़ी सजा देने और पाकिस्तान में चीनी नागरिकों, संस्थानों और परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय करने को कहा है। 

मार्च महीने में भी हुआ था आतंकी हमला, 5 चीनी नागरिक मारे गए

बता दें कि इससे पहले भी मार्च महीेने में खैबर पख्तूनख्वा में स्थित हाइड्रोपॉवर प्लांट पर चीनी कर्मचारियों को निशाना बनाते हुए आतंकी हमला किया गया था, जिसमें 5 चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी। जिसके बाद चीन ने पाकिस्तान से उसके नागरितों की सुरक्षा करने को जरूरी कदम उठाने को कहा था सिर्फ इतना ही चीन ने अपनी फैक्ट्रियों-कंपनियों में काम करने वाले करीब 2000 पाकिस्तानी कर्मचारियों को बाहर तक निकाल दिया था।

Hindi News / World / कराची एयरपोर्ट पर आतंकी हमला, 2 चीनी नागरिकों समेत 3 की मौत, आगबबूला चीन ने दी पाकिस्तान को ‘वॉर्निंग’  

ट्रेंडिंग वीडियो