scriptTelegram सीईओ Pavel Durov को मिली जेल से आज़ादी | Telegram CEO Pavel Durov released from police custody | Patrika News
विदेश

Telegram सीईओ Pavel Durov को मिली जेल से आज़ादी

Telegram CEO Released: टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव जेल से बाहर आ गए हैं।

नई दिल्लीAug 29, 2024 / 09:47 am

Tanay Mishra

Pavel Durov

Pavel Durov

टेलीग्राम (Telegram), जो एक मैसेजिंग ऐप है, के सीईओ पावेल ड्यूरोव (Pavel Durov) को 24 अगस्त को फ्रांस में एंटी-फ्रॉड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। रूस बेस्ड मैसेजिंग ऐप के को-फाउंडर और सीईओ पावेल को ड्रग्स की तस्करी, बाल शोषण, मनी लॉन्डरिंग और 9 अन्य अपराधों के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पावेल पर ड्रग्स की तस्करी, बाल यौन शोषण और धोखाधड़ी जैसे अपराधों के लिए टेलीग्राम के इस्तेमाल से जुड़ी मिलीभगत और लापरवाही के भी आरोप लगाए गए हैं।

जेल से छूटे पावेल

पावेल जेल से छूट कर बाहर आ गए हैं। पावेल को 28 अगस्त को जेल से आज़ादी मिली। नियम के मुताबिक पावेल को 4 दिन से ज़्यादा जेल में नहीं रखा जा सकता था। हालांकि पावेल को इस मामले से आज़ादी नहीं मिली है, क्योंकि उनका मामला अब अदालत में पहुंच चुका है।


माननी होगी कुछ शर्तें

पावेल को जेल से छुट्टी तो मिल गई है, लेकिन उन्हें कुछ शर्तें माननी होंगी। जब तक पावेल के खिलाफ इन मामलों में जांच चल रही है, वह फ्रांस नहीं छोड़ सकते। उन्हें इस जांच में सहयोग करना होगा और जब भी अदालत में पेशी का आदेश आए, तब पेश होना पड़ेगा।

आरोप साबित होने पर लंबे समय के लिए हो सकती है जेल

फिलहाल पावेल के खिलाफ जांच चल रही है, लेकिन अगर उन पर लगे आरोप सच साबित हो जाते हैं, तो उन्हें लंबे समय के लिए जेल हो सकती है।

यह भी पढ़ें

Earthquake: अल साल्वाडोर में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर रही 6.1 तीव्रता

Hindi News / world / Telegram सीईओ Pavel Durov को मिली जेल से आज़ादी

ट्रेंडिंग वीडियो