scriptश्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर पहुंचे मालदीव, आज देना था इस्तीफा | Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa fled the country, had to resign today | Patrika News
विदेश

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर पहुंचे मालदीव, आज देना था इस्तीफा

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में इन दिनों भारी आर्थिक संकट के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। इसी बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़ कर भाग गए हैं। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक वो अपने पूरे परिवार के साथ मालदीव रवाना हो गए। आज वे अधिकारिक तौर पर अपने पद से इस्तीफा देने वाले थे।

Jul 13, 2022 / 08:01 am

Shaitan Prajapat

gotabaya rajapaksa

gotabaya rajapaksa

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई हैै। संकटग्रस्त श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग गए हैं। एएफपी समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि वह भागकर मालदीव पहुंचे है। आज यानी 13 जुलाई को वे अधिकारिक तौर पर अपने पद से इस्तीफा देने वाले थे। मंगलवार को राजपक्षे के छोटे भाई और पूर्व वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे ने भी श्रीलंका छोड़ने की फिराक में थे, लेकिन हवाई अड्डे पर उन्हें रोक दिया गया। पिछले दिनों राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों के कब्जे के बाद राजपक्षे यहां से भागकर किसी अज्ञात जगह चले गए थे।

इस्तीफे पर दस्तखत कर छोड़ा देश
डेली मिरर के मुताबिक, गोटाबाया राजपक्षे ने अपने इस्तीफे पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। उन्होंने इसको एक वरिष्ठ अधिकारी को सौंप दिया। इसमें तारीख 13 जुलाई लिखी है। अब गोटबाया राजपक्षे के राष्ट्रपति पद से इस्तीफे को लेकर बुधवार को स्पीकर अभयवर्धने सार्वजनिक तौर पर ऐलान करेंगे। 13 जुलाई को इसकी औपचारिक घोषणा होनी है। श्रीलंका में सड़क पर विरोध को देखते हुए अब सर्वदलीय सरकार बनने पर मंत्रिमंडल इस्तीफा देगा।

यह भी पढ़ें

श्रीलंका के राष्ट्रपति का इस्तीफे पर यू-टर्न, रखी ये बड़ी शर्त




परिवार सहित खुद की मांगी थी सुरक्षा
एएफपी के मुताबिक, राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने बुधवार तड़के अपने देश से मालदीव के लिए उड़ान भरी है। गोटबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के पहले परिवार समेत खुद के लिए सुरक्षा मांगी थी। सूत्रों ने एएफपी को बताया कि वह, उनकी पत्नी और एक अंगरक्षक एंटोनोव -32 सैन्य विमान में सवार होकर श्रीलंका के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि मालदीव पहुंचने पर उन्हें पुलिस सुरक्षा के तहत एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया।

यह भी पढ़ें

श्रीलंका में राष्ट्रपति के आवास से मिले 1.78 करोड़, सेना को सौंपे



भारी आर्थिंक संकट के बीच अफरा तफरी
आपको बता दें कि श्रीलंका में इन दिनों भारी आर्थिक संकट के बीच अफरा-तफरी का माहौल है। पिछले हफ्ते लोगों के भारी गुस्से के बीच राजपक्षे को सरकारी आवास छोड़ कर भागना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में तीन मुख्य इमारतों-राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति सचिवालय और प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास टेंपल ट्रीज़ पर अपना कब्जा कर लिया है।

Hindi News / World / श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर पहुंचे मालदीव, आज देना था इस्तीफा

ट्रेंडिंग वीडियो