scriptसितार वादक अनुष्का शंकर ने वीजा के लिए मांगी विदेश मंत्री एस जयशंकर की मदद | Sitar player Anoushka Shankar want visa help from foreign minister | Patrika News
विदेश

सितार वादक अनुष्का शंकर ने वीजा के लिए मांगी विदेश मंत्री एस जयशंकर की मदद

भारतीय मूल की सितार वादक अनुष्का शंकर ने अपने पिता की 10वीं पुण्यतिथि मनाने के लिए अपने भारत दौरे से पहले ब्रिटिश संगीतकारों के साथ जाने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मदद मांगी है। भारतीय सितार कलाकार रविशंकर की बेटी शंकर इस दिसंबर में तीन साल के अंतराल के बाद भारत में छह शो करने के लिए तैयार हैं।

Oct 17, 2022 / 10:21 am

Swatantra Jain

anoushka_shankar_visa_help_s_jaishankar.jpg
भारतीय मूल की सितार वादक अनुष्का शंकर ने अपने पिता की 10वीं पुण्यतिथि मनाने के लिए अपने भारत दौरे से पहले ब्रिटिश संगीतकारों के साथ जाने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मदद मांगी है। भारतीय सितार कलाकार रविशंकर की बेटी शंकर इस दिसंबर में तीन साल के अंतराल के बाद भारत में छह शो करने के लिए तैयार हैं।
सोशल मीडिया के जरिए मांगी मदद

सोशल मीडिया पर उन्होंने ट्वीट करके लिखा है, “दिसंबर में तीन साल के अंतराल के बाद, मेरे पिता रविशंकर की 10वीं वर्षगांठ के दौरान भारत में छह शो होंगे। लेकिन अब यह दौरा अस्थिर लगता है क्योंकि मेरे साथ आने वाले ब्रिटिश संगीतकारों को वीजा नहीं मिल पा रहा है! कृपया मेरी जयशंकर और एमईए इंडिया मदद करें।”
बता दें, लंदन में जन्मी अनुष्का ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स शील्ड प्राप्त करने वाली सबसे कम उम्र की और पहली महिला थीं। उन्हें सात ग्रैमी पुरस्कार नामांकन भी मिल चुके हैं और वह लाइव प्रदर्शन करने वाली और समारोह में प्रस्तुतकर्ता के रूप में काम करने वाली पहली भारतीय संगीतकार थीं।

Hindi News / World / सितार वादक अनुष्का शंकर ने वीजा के लिए मांगी विदेश मंत्री एस जयशंकर की मदद

ट्रेंडिंग वीडियो