हवाई हमलों में 10 बच्चों सहित करीब 25 लोग मारे गए
उत्तर-पश्चिमी
सीरिया में विद्रोही समूहों का कहना है कि पिछले हफ्ते शुरू हुए एक हमले में अलेप्पो पर कब्जा करने के बाद वे हमा (Hama) शहर की तरफ बढ़ रहेरहे हैं। इस बीच, आधिकारिक तौर पर सीरिया के नागरिक सुरक्षा के रूप में जाने जाने वाले व्हाइट हेल्मेट्स ने बताया कि जवाबी हमलों के दौरान सीरिया और रूस की सेना की ओर से किए गए हवाई हमलों में 10 बच्चों सहित करीब 25 लोग मारे गए हैं।
सीरिया के 70 फीसदी इलाके पर सत्ता बनाए रखने की अनुमति
लड़ाई में हुए इज़ाफ़े ने पहले से ही युद्धग्रस्त पश्चिम एशिया में एक और हिंसक मोर्चे के उभरने की आशंका को बढ़ा दिया है। सन 2016 के बाद से अलेप्पो पर यह विपक्षी हमला था, जब एक क्रूर रूसी हवाई अभियान ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद को उत्तर-पश्चिमी शहर पर फिर से कब्जा करने में मदद की थी। रूस, ईरान, ईरानी-सहयोगी हिज्बुल्लाह और अन्य समूहों के समर्थन ने असद को अपने कंट्रोल में सीरिया के 70 फीसदी इलाके पर सत्ता बनाए रखने की अनुमति दी है। रूस की बमबारी से सीरिया का गृह युद्ध और गहराया
हालिया दिनों में, विद्रोही समूहों ने अलेप्पो और उसके आसपास के क्षेत्रों में जवाबी हमले किए हैं। विद्रोहियों का कहना है कि यह हमले सीरिया सरकार और रूस द्वारा किए गए हमलों का बदला हैं। इसके बाद से
रूस और सीरिया की सेनाओं की तरफ से बमबारी की संख्या में इजाफा हुआ है, जिससे आम नागरिकों की मौत और घायल होने की घटनाएं बढ़ी हैं। रूस की बमबारी से सीरिया का गृह युद्ध और भी गहरा हो गया है, और क्षेत्र में एक नया हिंसक मोर्चा खुलने की संभावना बढ़ी है।