scriptयूक्रेन पर परमाणु हमला कर सकता है रूस, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा- पुतिन की सेना ने ईरानी ड्रोन से बनाया निशाना | Russia may launch nuclear attack on Ukraine, claims Ukrainian President Zelensky - Putin's army targeted Iranian drones | Patrika News
नई दिल्ली

यूक्रेन पर परमाणु हमला कर सकता है रूस, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा- पुतिन की सेना ने ईरानी ड्रोन से बनाया निशाना

यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूस ने न्यूक्लियर एक्सरसाइज शुरू कर दी है, जिसके कारण पूरी दुनिया हड़कंप मच गया है। रूस ने इस न्यूक्लियर एक्सरसाइज को Thunder nuclear exercise (थंडर परमाणु अभ्यास) नाम दिया है, जिस पर पूरी दुनिया की निगाह बनी हुई है।

नई दिल्लीOct 27, 2022 / 09:07 am

Abhishek Kumar Tripathi

russia-may-launch-nuclear-attack-on-ukraine-claims-ukrainian-president-zelensky-putin-s-army-targeted-iranian-drones.jpg

Russia may launch nuclear attack on Ukraine, claims Ukrainian President Zelensky – Putin’s army targeted Iranian drones

यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध खत्म होने के बजाए लगातार भीषण होता जा रहा है। दोनों देशों की ओर से एक-दूसरे पर लगातार घातक हथियारों से हमला किया जा रहा है, जिससे आम नागरिकों की भी जाने जा रही हैं। इसी बीच रूस ने परमाणु हमले का अभ्यास (न्यूक्लियर ड्रिल एक्सरसाइज) शुरू कर दिया है, जिसने पूरी दुनिया की चिंता को बढ़ा दिया है। दरअसल रूस ने कई बार युक्रेन को पर परमाणु हमले की चेतावनी दी है, जिसके कारण युद्ध के बीच इस न्यूक्लियर ड्रिल एक्सरसाइज पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं।
इसके साथ ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस पर ईरानी ड्रोन से हमला करने का आरोप लगाया है। वोलोडिमिर जेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि रूस लगभग 400 ईरानी ड्रोन के जरिए यूक्रेन के आम नागरिकों को निशाना बना रहा है।
कामिकेज ड्रोन के जरिए युक्रेन पर हमला करेगा रूस : यूक्रेनी मीडिया
यूक्रेनी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूस हमला करने के लिए व्यापक रूप से इरानी ड्रोन का यूज कर रहा है। अभी रूस ने कामिकेज ड्रोन के जरिए हमला करने का फैसला लिया है, जो ईरान के द्वारा बनाया गया ड्रोन है। यूक्रेनी मीडिया की ओर से दावा किया जा रहा है कि रूसी सेना ड्रोन की पहचान छुपाने के लिए अलग नाम से यूज कर रही है। दरअसल हाल ही में तेहरान ने ईरान से रूस को ड्रोन देने को लेकर सवाल किया था, जिस पर इरान ने रूस को ड्रोन देने वाली बात से इनकार कर दिया। हालांकि अमरीका ने ईरान के बयान को झूठा बताया है।
 
यूक्रेन पर परमाणु हमला कर सकता है रूस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूस के पास दुनिया के सबसे घातक परमाणु हथियार मौजूद हैं, जिसके युद्ध के बीच न्यूक्लियर ड्रिल एक्सरसाइज भी शुरू कर दी है। कई पश्चिमी देशों को आशंका है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर कम क्षमता वाले परमाणु हमले कर सकता है। वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पहले ही एलान कर चुके हैं कि अपने देश की रक्षा के लिए वह परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से नहीं हिचकेंगे। इसी बीच बीते मंगलवार को अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को परमाणु हमले को लेकर चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्लादिमीर पुतिन को दी चेतावनी

 
भारतीय तुरंत छोड़ दें यूक्रेन
भारत ने अपने नागरिकों को बीते मंगलवार को एडवाइजरी जारी करते हुए तुरंत यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा है। ये एडवायज़री यूक्रेन के बिगड़ते हालात को ध्यान में रखकर जारी की गई है। इस एडवाइजरी के काफी गंभीर अर्थ निकाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

यूक्रेन में होने वाला है कुछ बड़ा… भारत ने फिर जारी की एडवाइजरी

 

Hindi News / New Delhi / यूक्रेन पर परमाणु हमला कर सकता है रूस, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा- पुतिन की सेना ने ईरानी ड्रोन से बनाया निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो