scriptKaif on Bumrah: ‘बुमराह को कप्तान बनाने से पहले BCCI को दो बार सोचना चाहिए’, जानें कैफ ने क्यों कही ये बात | mohammad kaif on jasprit bumrah captaincy said bcci think twice to before appointing full time captain | Patrika News
क्रिकेट

Kaif on Bumrah: ‘बुमराह को कप्तान बनाने से पहले BCCI को दो बार सोचना चाहिए’, जानें कैफ ने क्यों कही ये बात

Mohammad Kaif on Bumrah: रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायर होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जसप्रीत बुमराह रेड बॉल क्रिकेट के लिए भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।

नई दिल्लीJan 09, 2025 / 08:50 pm

Vivek Kumar Singh

Bumrah test Captain
Mohammad Kaif on Bumrah: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 3-1 से हार गई। इस दौरे पर जिन दो मैचों में बुमराह ने कप्तानी की, उसमें से एक में टीम को जीत मिली और दूसरे में टीम ने मेजबानों को चुनौती दी लेकिन बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन की वजह से मैच हार गए। दूसरी ओर जिन तीन मैचों में रोहित शर्मा ने कप्तान की उसमें से दो में टीम को बुरी तरह हार झेलनी पड़ी और एक मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तान पर सवाल उठने लगे। रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर बुमराह को रेगुलर कप्तानी बनाने की मांग भी होने लगी। हालांकि मोहम्मद कैफ नहीं चाहते ही बुमराह को कप्तान बनाया जाए।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के बाद साउथ अफ्रीका में चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच को बायकॉट करने की उठी आवाज

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मैच खेले और 31 रन बनाए। बुमराह ने इससे ज्यादा तो विकेट हासिल कर लिए। इन दोनों के प्रदर्शन के बाद फैंस रोहित शर्मा से संन्यास की मांग भी करने लगे। सिडनी टेस्ट के लिए जब रोहित शर्मा प्लेइंग 11 से बाहर हुए तो ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई कि वह मेलबर्न में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल चुके हैं लेकिन रोहित ने सिडनी टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद ब्रॉडकास्टर से बताया कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं। जिसके बाद उनके संन्यास की खबरों पर विराट लग गया। हालांकि अब भी कई क्रिकेट विशेषज्ञ मानते हैं कि रोहित शर्मा को कप्तानी से ही नहीं बल्कि टेस्ट टीम से बाहर कर देना चाहिए।
हालांकि टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ नहीं चाहते हैं कि जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम का रेगुलर कप्तान बनाया जाए। इसके पीछे जो उन्होंने वजह दी है, वह कहीं न कहीं सही भी लगती है। कैफ ने अपने X पर गुरुवार को लिखा, “जसप्रीत बुमराह को रेगुलर कप्तान बनाने से पहले BCCI को दो बार सोचना चाहिए। उन्हें विकेट लेने और फिट रहने की जरूरत है। अगर कप्तानी का भार भी सौंप दिया गया तो यह अच्छा नहीं होगा और चोट की वजह से उनका करियर उतना लंबा नहीं चल पाएगा, जितनी की उम्मीद की जा रही है।”

3 में से सिर्फ 1 मैच जीत पाए हैं बुमराह

कैफ ने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाना चाहिए। मैं चाहता हूं कि कोई बल्लेबाज कप्तान बने, चाहे वह ऋषभ पंत हो या केएल राहुल। ऋषभ और राहुल ने आईपीएल में कप्तानी की है। इसलिए उनमें से एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।” बता दें कि बुमराह ने अब तक 3 मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई की है, जिसमें से दो में भारत को हार मिली है और एक में जीत का स्वाद चखा है। हालांकि गेंदबाजी के दौरान वह तब भी उतने खतरनाक होते हैं, जितना वह सिर्फ एक गेंदबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / Kaif on Bumrah: ‘बुमराह को कप्तान बनाने से पहले BCCI को दो बार सोचना चाहिए’, जानें कैफ ने क्यों कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो